फिरोजपुर : पंजाब पुलिस ने आज सुबह पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह फिरोजपुर जिले के जीरा स्थित उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार किया गया. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्हें पंजाब सरकार के अधिकारियों को उनके काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस ने कुछ दिनों पहले पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक कांग्रेसी नेता ने अपने कुछ समर्थकों के साथ सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया. बीडीपीओ कार्यालय में तैनात एक अधिकारी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. पूर्व कांग्रेस विधायक पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी कार्यालय में तीन दिनों तक धरना दिया और सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने सहित सरकारी काम में बाधा डाल रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद पूर्व विधायक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
-
#WATCH | Punjab: Former Congress MLA Kulbir Singh Zira was arrested by the police from his residence in Zira today.
— ANI (@ANI) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Kulbir Singh Zira was sitting in a dharna inside the BDPO office in Zira town allegedly disrupting government officials from performing their duties. pic.twitter.com/vM9DzG17KH
">#WATCH | Punjab: Former Congress MLA Kulbir Singh Zira was arrested by the police from his residence in Zira today.
— ANI (@ANI) October 17, 2023
Kulbir Singh Zira was sitting in a dharna inside the BDPO office in Zira town allegedly disrupting government officials from performing their duties. pic.twitter.com/vM9DzG17KH#WATCH | Punjab: Former Congress MLA Kulbir Singh Zira was arrested by the police from his residence in Zira today.
— ANI (@ANI) October 17, 2023
Kulbir Singh Zira was sitting in a dharna inside the BDPO office in Zira town allegedly disrupting government officials from performing their duties. pic.twitter.com/vM9DzG17KH
पुलिस ने कहा कि कुलबीर सिंह जीरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच चल रही है. बता दें कि जीरा ने सरपंचों की मांगों को लेकर बीडीपीओ जीरा कार्यालय के सामने धरना दिया था. स्थानीय बीडीपीओ ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा अपने साथियों के साथ उनके कार्यालय में दाखिल हुए और सभी कमरों पर कब्जा कर लिया और वहां मौजूद सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की.
ये भी पढ़ें |
पुलिस ने कुलबीर सिंह जीरा समेत 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जीरा ने ऐलान किया था कि वह बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारे के दर्शन करने के बाद खुद फिरोजपुर पुलिस को अपनी गिरफ्तारी सौंपेंगे. इससे पहले ही पुलिस ने मंगलवार सुबह जीरा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.