चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा चुनाव की, बृहस्पतिवार को हो रही मतगणना में सभी 117 विधानसभा सीटों के घोषित किए परिणाम में से 92 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चमकौर साहिब और भदौड़ दोनों विधानसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अमरिंदर सिंह और राजिंदर कौर भट्टल भी हार गई हैं. शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल भी जलालाबाद सीट से हार गए हैं. दूसरी तरफ आप को स्पष्ट बहुमत मिलने से कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
विधानसभा के घोषित किए गए नतीजों में आप 92, कांग्रेस 18, शिरोमणि अकाली दल 4, भाजपा 2 और एक सीट पर बसपा ने अपना कब्जा जमाया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान धुरी सीट से 58,206 मतों से चुनाव जीत गए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की सुनामी में 94 साल के प्रकाश सिंह बादल को अपने सियासी जीवन की दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा वहीं 80 साल के कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अपने राजनीतिक करियर में विधानसभा चुनाव में दूसरी दफा मात खा गए.
इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को पंजाब में फाजिल्का जिले की जलालाबाद सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार जगदीप कंबोज से हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को भी हार का सामना करना पड़ा. वहीं आप की सफलता पर पार्टी कार्यकर्ता ढोल की थाप नाचते नजर आए. कई जगहों पर पार्टी सर्मथकों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया.
ये भी पढ़ें - आप की आंधी में पीछे हुए पंजाब के दिग्गज, बादल, चन्नी, सिद्धू पिछड़े.'
(पीटीआई-भाषा)