ETV Bharat / bharat

बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अमित शाह करेंगे ताबड़तोड़ 4 रैलियां - amit shah in west bengal

गृह मंत्री अमित शाह आज बंगाल में कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. हालांकि कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोग से आग्रह किया था कि विधानसभा चुनाव के बाकी चरणों को एक बार में कराने पर विचार किया जाए. बनर्जी ने कहा, इससे, अब आगे लोगों को कोविड-19 की चपेट में आने से बचाया जा सकेगा. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शाह आज कई रैलियां करने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

आज बंगाल में अमित शाह भरेंगे हुंकार, करेंगे रोड शो
आज बंगाल में अमित शाह भरेंगे हुंकार, करेंगे रोड शो
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:44 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 11:40 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. आज इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह छठे चरण के चुनाव के लिए राज्य में दो रोडशो और दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोग से आग्रह किया था कि विधानसभा चुनाव के बाकी चरणों को एक बार में कराने पर विचार किया जाए.

123
अमित शाह का आज का कार्यक्रम

हालांकि, निर्वाचन आयोग ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आखिरी तीन चरण के मतदान को एक बार में कराया जाएगा.

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,769 नए मामले सामने आ चुके हैं. कोलकाता में भी संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,615 मामले सामने आए। इसके साथ ही अब उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 36,981 हो गई है.

टीएमसी प्रमुख ने ट्वीट में कहा कि इस तरह के कदम के बारे में फैसला जनहित को देखते हुए लेना चाहिए.

उन्होंने कहा था, महामारी के प्रकोप के बीच, पश्चिम बंगाल में आठ चरण में चुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले का हमने कड़ा विरोध किया। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब आयोग से मेरा अनुरोध है कि आगामी सभी चरण एक ही बार में करवा लिए जाएं.

बनर्जी ने कहा, इससे, अब आगे लोगों को कोविड-19 की चपेट में आने से बचाया जा सकेगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोग से आग्रह किया था कि विधानसभा चुनाव के बाकी चरणों को एक बार में कराने पर विचार किया जाए.

राज्य में महामारी के बढ़ रहे खतरों के बीच अमित शाह आज सुबह के 11: 30 बजे तेहट्टा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कृष्णानगर उत्तर में दिन के एक बजे रोडशो में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक अमित शाह बैरकपुर में 3 बजे रोडशो करेंगे. आखिरी में अमित शाह खरदाहा में 4 बजकर 45 मिनट पर रोडशो करने वाले हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 17 अप्रैल को 45 सीटों के लिए होने वाले मतदान के वास्ते चुनाव प्रचार बुधवार शाम थम गया था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत पार्टी के कई स्टार प्रचारकों ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को निशाना बनाया है.

पढ़ें : हाफकिन इंस्टीट्यूट को कोवैक्सीन का उत्पादन करने के लिए केन्द्र से अनुमति मिली

राज्य में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. पहला चरण 27 मार्च को था और आखिरी चरण 29 अप्रैल को है. मतगणना दो मई को होगी.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई. 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. आज इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह छठे चरण के चुनाव के लिए राज्य में दो रोडशो और दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोग से आग्रह किया था कि विधानसभा चुनाव के बाकी चरणों को एक बार में कराने पर विचार किया जाए.

123
अमित शाह का आज का कार्यक्रम

हालांकि, निर्वाचन आयोग ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आखिरी तीन चरण के मतदान को एक बार में कराया जाएगा.

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,769 नए मामले सामने आ चुके हैं. कोलकाता में भी संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,615 मामले सामने आए। इसके साथ ही अब उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 36,981 हो गई है.

टीएमसी प्रमुख ने ट्वीट में कहा कि इस तरह के कदम के बारे में फैसला जनहित को देखते हुए लेना चाहिए.

उन्होंने कहा था, महामारी के प्रकोप के बीच, पश्चिम बंगाल में आठ चरण में चुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले का हमने कड़ा विरोध किया। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब आयोग से मेरा अनुरोध है कि आगामी सभी चरण एक ही बार में करवा लिए जाएं.

बनर्जी ने कहा, इससे, अब आगे लोगों को कोविड-19 की चपेट में आने से बचाया जा सकेगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोग से आग्रह किया था कि विधानसभा चुनाव के बाकी चरणों को एक बार में कराने पर विचार किया जाए.

राज्य में महामारी के बढ़ रहे खतरों के बीच अमित शाह आज सुबह के 11: 30 बजे तेहट्टा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कृष्णानगर उत्तर में दिन के एक बजे रोडशो में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक अमित शाह बैरकपुर में 3 बजे रोडशो करेंगे. आखिरी में अमित शाह खरदाहा में 4 बजकर 45 मिनट पर रोडशो करने वाले हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 17 अप्रैल को 45 सीटों के लिए होने वाले मतदान के वास्ते चुनाव प्रचार बुधवार शाम थम गया था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत पार्टी के कई स्टार प्रचारकों ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को निशाना बनाया है.

पढ़ें : हाफकिन इंस्टीट्यूट को कोवैक्सीन का उत्पादन करने के लिए केन्द्र से अनुमति मिली

राज्य में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. पहला चरण 27 मार्च को था और आखिरी चरण 29 अप्रैल को है. मतगणना दो मई को होगी.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई. 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.