ETV Bharat / bharat

अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे राष्ट्र की सेवा करने पर गर्व है : प्रधानमंत्री मोदी - भारतीय जनता पार्टी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीटर के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में लेख, ग्राफिक्स, वीडियो और जानकारी साझा की है, जो नागरिकों के दृढ़ संकल्प को रेखांकित करती है. इसके अलावा उन्होंने जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी का भारतीय व्यंजनों को दिखाने वाले एक वीडियो को साझा किया.

PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उन्हें एक ऐसे देश की सेवा करके गर्व महसूस होता है. जो अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और इस बात पर जोर दिया कि देश की हर छलांग लोगों की ताकत और भावना की प्रमाण है. ट्विटर पर '9 ईयर्स ऑफ इंडिया फर्स्ट' हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्र में उनके नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विशाल जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.

  • Proud to serve a nation that’s marching forward with undeterred resolve. From multilateral platforms to Aatmanirbhar Bharat to ‘Make in India’, every stride is a testament to the strength and spirit of our people. #9YearsOfIndiaFirst https://t.co/7OwMJLpnfg

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि एक ऐसे राष्ट्र की सेवा करके गर्व होता है, जो अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. बहुपक्षीय मंचों से लेकर 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' तक, हर छलांग हमारे लोगों की ताकत और भावना की प्रमाण है. प्रधानमंत्री ने 'पहले राष्ट्र' की नीति का पालन करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने के अपनी सरकार के दृष्टिकोण पर एक लेख भी साझा किया.

  • This is one contest you may not mind losing, Mr. Ambassador. Good to see you enjoying India’s culinary diversity and also presenting it in such an innovative manner. Keep the videos coming! https://t.co/TSwXqH1BYJ

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें : PM मोदी आज दिल्ली में पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी का भारतीय व्यंजनों को दिखाने वाले एक वीडियो को साझा किया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी का एक वीडियो साझा किया है. इसमें वे अपनी पत्नी के साथ भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए देखे जा सकते हैं. भारत में जापान के राजदूत श्री हिरोशी सुजुकी के एक ट्वीट को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में कहा: यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसे आप हारने पर बुरा नहीं मान सकते, श्रीमान राजदूत. आपको भारत की पाक कला संबंधी विविधता का आनंद लेते हुए और इसे इतने नए तरीके से पेश करते हुए देखकर अच्छा लगा. आगे भी ऐसे वीडियो आते रहें.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उन्हें एक ऐसे देश की सेवा करके गर्व महसूस होता है. जो अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और इस बात पर जोर दिया कि देश की हर छलांग लोगों की ताकत और भावना की प्रमाण है. ट्विटर पर '9 ईयर्स ऑफ इंडिया फर्स्ट' हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्र में उनके नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विशाल जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.

  • Proud to serve a nation that’s marching forward with undeterred resolve. From multilateral platforms to Aatmanirbhar Bharat to ‘Make in India’, every stride is a testament to the strength and spirit of our people. #9YearsOfIndiaFirst https://t.co/7OwMJLpnfg

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि एक ऐसे राष्ट्र की सेवा करके गर्व होता है, जो अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. बहुपक्षीय मंचों से लेकर 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' तक, हर छलांग हमारे लोगों की ताकत और भावना की प्रमाण है. प्रधानमंत्री ने 'पहले राष्ट्र' की नीति का पालन करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने के अपनी सरकार के दृष्टिकोण पर एक लेख भी साझा किया.

  • This is one contest you may not mind losing, Mr. Ambassador. Good to see you enjoying India’s culinary diversity and also presenting it in such an innovative manner. Keep the videos coming! https://t.co/TSwXqH1BYJ

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें : PM मोदी आज दिल्ली में पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी का भारतीय व्यंजनों को दिखाने वाले एक वीडियो को साझा किया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी का एक वीडियो साझा किया है. इसमें वे अपनी पत्नी के साथ भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए देखे जा सकते हैं. भारत में जापान के राजदूत श्री हिरोशी सुजुकी के एक ट्वीट को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में कहा: यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसे आप हारने पर बुरा नहीं मान सकते, श्रीमान राजदूत. आपको भारत की पाक कला संबंधी विविधता का आनंद लेते हुए और इसे इतने नए तरीके से पेश करते हुए देखकर अच्छा लगा. आगे भी ऐसे वीडियो आते रहें.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.