नई दिल्ली : केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की तत्काल रिहायी की मांग को लेकर विभिन्न पत्रकार संघों के सदस्यों ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) के बाहर प्रदर्शन किया. पीसीआई अध्यक्ष उमाकांत लखेरा ने कहा, 'आज हमने इस कार्यक्रम का आयोजन कप्पन के जेल में रहने के एक साल पूरे होने पर किया है. उन्हें मौके पर जाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. आज तक वह सलाखों के पीछे हैं. हम स्वतंत्र मीडिया के लिए लड़ रहे हैं. इस पर कोई अंकुश नहीं होना चाहिए. अगर कोई रिपोर्टिंग के लिए मौके पर जा रहा है तो मीडिया पर कोई रोक नहीं होनी चाहिए.'
मंगलवार को सिद्दीक कप्पन की रिहाई को लेकर प्रदर्शन के बाद पीसीआई अध्यक्ष उमाकांत लखेरा ने कहा, 'खोजी पत्रकारिता दिन-ब-दिन खत्म हो रही है. हम देश की सर्वोच्च न्यायपालिका से कप्पन को रिहा करने और उनके खिलाफ लगे आरोपों को रद्द करने की अपील कर रहे हैं.'
कप्पन और तीन अन्य को उत्तर प्रदेश में मथुरा पुलिस ने पिछले साल 5 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, जब वे उस दलित लड़की के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए हाथरस के एक गांव जा रहे थे जिसकी सामूहिक बलात्कार के बाद मौत हो गई थी.
चारों को शांति भंग की आशंका पर गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन पर राजद्रोह और विभिन्न आतंकी अपराधों में शामिल होने के कड़े आरोप लगा दिए गए.
यह भी पढ़ें-
पत्रकार सिद्दीक कप्पन की जमानत याचिका खारिज
सिद्दीक कप्पन मामले में पिनाराई विजयन ने लिखा सीएम योगी को पत्र
डीयूजे की महासचिव सुजाता मधोक ने कहा, 'हम आज यहां इसलिए एकत्रित हुए हैं क्योंकि कप्पन और उनके साथ गए अन्य लोगों को जेल में बंद हुए एक साल हो गया है. न्यायपालिका को कदम उठाना करनी चाहिए. आप लोगों को अनिश्चित काल के लिए जेल में नहीं रख सकते.'
(पीटीआई-भाषा)