ETV Bharat / bharat

कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले आतंकवादी का मकान कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू, परिजन गिरफ्तार - कश्मीरी पंडित हत्या आरोपी आदिल वानी

जम्मू कश्मीर में प्रशासन ने आतंकवादी आदिल वानी के मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने उसके पिता तथा तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है.

Process to attach house of terrorist who killed Kashmiri Pandit begins, family arrestedEtv Bharat
कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले आतंकवादी का मकान कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू, परिजन गिरफ्तारEtv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 6:51 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले आतंकवादी आदिल वानी के मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू कर दी जबकि उसे शरण देने के आरोप में उसके पिता तथा तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आदिल वानी ने मंगलवार को शोपियां गांव के एक बाग में सुनील कुमार भट की हत्या कर दी थी और बाद में कुटपोरा में अपने घर में छिप गया था.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया लेकिन वानी पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंकने के बाद अंधेरे में फरार हो गया. वह प्रतिबंधित आतंकवादी समूह अल-बद्र का आतंकवादी है. पुलिस ने तलाश अभियान के दौरान वानी के घर से हथियार तथा गोला बारुद बरामद किया, जिसके बाद प्राधिकारियों ने मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की और उसके पिता तथा तीन भाइयों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो

वहीं जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (CGP) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि शोपियां में कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की हत्या करने वाले आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सिंह ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, 'हमने उसकी (भट्ट की) हत्या करने वाले दो आतंकवादियों की पहचान की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है,हम उस पर काम कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि सुनील कुमार की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

चश्मदीदों और सुनील कुमार के रिश्तेदार ने हमलावर के तौर पर वानी की पहचान की थी. वानी ने मंगलवार को सुनील कुमार और उसके भाई पर सेब के बाग में काम करने के दौरान अंधाधुंध गोलियां चलायी थीं. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस साल की शुरुआत में ऐलान किया था कि वह गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएलपी) की धारा 2 (जी) और 25 के अनुसार आतंकवाद के उद्देश्य से इस्तेमाल की जाने वाली कुछ अचल संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. उसने लोगों से आतंकवादियों या आतंकवादियों के सहयोगियों को पनाह न देने की अपील भी की थी.

ये भी पढ़ें- शोपियां में आतंकी हमला, एक कश्मीरी पंडित की मौत

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले आतंकवादी आदिल वानी के मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू कर दी जबकि उसे शरण देने के आरोप में उसके पिता तथा तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आदिल वानी ने मंगलवार को शोपियां गांव के एक बाग में सुनील कुमार भट की हत्या कर दी थी और बाद में कुटपोरा में अपने घर में छिप गया था.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया लेकिन वानी पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंकने के बाद अंधेरे में फरार हो गया. वह प्रतिबंधित आतंकवादी समूह अल-बद्र का आतंकवादी है. पुलिस ने तलाश अभियान के दौरान वानी के घर से हथियार तथा गोला बारुद बरामद किया, जिसके बाद प्राधिकारियों ने मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की और उसके पिता तथा तीन भाइयों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो

वहीं जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (CGP) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि शोपियां में कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की हत्या करने वाले आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सिंह ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, 'हमने उसकी (भट्ट की) हत्या करने वाले दो आतंकवादियों की पहचान की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है,हम उस पर काम कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि सुनील कुमार की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

चश्मदीदों और सुनील कुमार के रिश्तेदार ने हमलावर के तौर पर वानी की पहचान की थी. वानी ने मंगलवार को सुनील कुमार और उसके भाई पर सेब के बाग में काम करने के दौरान अंधाधुंध गोलियां चलायी थीं. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस साल की शुरुआत में ऐलान किया था कि वह गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएलपी) की धारा 2 (जी) और 25 के अनुसार आतंकवाद के उद्देश्य से इस्तेमाल की जाने वाली कुछ अचल संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. उसने लोगों से आतंकवादियों या आतंकवादियों के सहयोगियों को पनाह न देने की अपील भी की थी.

ये भी पढ़ें- शोपियां में आतंकी हमला, एक कश्मीरी पंडित की मौत

Last Updated : Aug 17, 2022, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.