कोच्चि : सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने रविवार को कहा कि उसने अपने हालिया खुलासों से केरल में कथित तौर पर दंगे फैलाने का षड्यंत्र रचने के आरोप में उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द कराने के लिए केरल उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सुरेश से यहां संवाददाताओं से कहा, 'वकालतनामे पर हस्ताक्षर हो गए हैं और हम आगे की कार्रवाई करेंगे, क्योंकि मुझ पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.' सुरेश ने धमकी दी कि वह मीडिया के सामने जल्द ही उन सभी बातों का खुलासा करेगी, जो उसने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एनडीएफ) के नेता एवं विधायक के. टी. जलील के बारे में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत दर्ज अपने बयान में कही थीं. सुरेश ने जलील पर उसके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया.
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को मीडिया के सामने बात करते हुए वह भावुक हो गई थीं. उन्होंने कहा था 'कृपया मुझे मार डालो और अन्य लोगों को मारना बंद करो.' इसके बाद स्वप्ना को दौरा पड़ा और वह गिर पड़ी थीं.
पढ़ें- केरल: स्वप्ना सुरेश बोलीं, 'कृपया मुझे मार दें ताकि कहानी खत्म हो जाए'
(पीटीआई-भाषा)