कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को होने वाले विधान सभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जहां सीएम ममता बनर्जी आज भवानीपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगी, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने समशेरगंज से मिलन घोष, जंगीपुर से सुजीत दास और भवानीपुर से ममता के खिलाफ प्रियंका टिबरीवाल को मैदान में उतारा है.
भाजपा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रियंका टिबरीवाल भवानीपुर से पार्टी की उम्मीदवार होंगी. टिबरेवाल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार रह चुकी हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें कोलकाता की एंटली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्हें तृणमूल कांग्रेस के स्वर्णकमल साहा के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था.
निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों भवानीपुर के साथ ही मुर्शिदाबाद जिले की शमसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया था. इन सीटों पर 30 सितंबर को मतदान होगा. हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान शमसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर मतदान नहीं हो सका था जबकि भवानीपुर सीट तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोभनदेव चट्टोपाध्याय के इस्तीफे से खाली हुई है. उन्होंने इसलिए इस्तीफा दिया है ताकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उपचुनाव लड़कर राज्य विधानसभा की सदस्य बनने का रास्ता साफ हो.
तीनों सीटों के लिए मतगणना तीन अक्टूबर को होगी.
वहीं, वाममोर्चा ने इससे पहले घोषणा की कि माकपा के नेता श्रीजीब विश्वास भवानी विधानसभा चुनाव के लिए उसके प्रत्याशी होंगे जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं.
दूसरी तरफ भवानीपुर उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारने का वादा करने के एक दिन बाद कांग्रेस ने अपने रुख पर यू-टर्न ले लिया और कहा कि पार्टी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के खिलाफ किसी को खड़ा नहीं करेगी.
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बहरामपुर में संवाददाताओं से कहा कि एआईसीसी के निर्देश के अनुसार, कांग्रेस 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले न तो बनर्जी के खिलाफ कोई उम्मीदवार उतारेगी और न ही उनके खिलाफ प्रचार करेगी.
पढ़ें : पश्चिम बंगाल: भवानीपुर सीट से आज नामांकन दाखिल करेंगी सीएम ममता बनर्जी.
भवानीपुर के साथ ही मुर्शिदाबाद में विधानसभा की दो सीटों-- समशेरगंज और जांगीपुर पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराया जाएगा. इस साल के प्रारंभ में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण इन दोनों सीटों पर मतदान रद्द कर दिया गया था.
ममता बनर्जी 2011 से दो बार भवानीपुर सीट पर चुनाव जीत चुकी हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था लेकिन वह भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार गयी थीं. उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी. ममता को पांच नवंबर तक राज्य विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी होगी.
बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर इस महीने के आखिरी में होने वाले उप-चुनाव को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दो केंद्रीय मंत्रियों- स्मृति ईरानी और हरदीप पुरी को भी शामिल किया गया है.
बीजेपी की ओर से जारी की गई लिस्ट में शहनवाज हुसैन और मनोज तिवारी को भी जगह मिली है. इसके अलावा, बीजेपी बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी, राहुल सिन्हा, स्वपन दासगुप्ता, अनिर्बान गांगुली, बाबुल सुप्रियो, रूपा गांगुली, लॉकेट चटर्जी, दिनेश त्रिवेदी आदि को भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में जगह दी गई है.