नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के हालिया ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बधाई दिए जाने को लेकर सोमवार को कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री को इस चुनाव में भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा की गई 'गुंडागर्दी और हिंसा' के बारे में नहीं पता था.
उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में यह दावा भी किया कि भाजपा को पता चल गया है कि उत्तर प्रदेश में उसके जाने के दिन करीब आ गए हैं, इसलिए वह लोकतंत्र के चीरहरण में व्यस्त है.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, 'ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में भारी- भरकम हिंसा के बाद भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री समेत तमाम लोगों ने अपनी नीतियों की सफलता के क़सीदे पढ़े. प्रधानमंत्री समेत पूरी भाजपा ने भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं विधायकों-सांसदों द्वारा इन चुनावों में की गई हिंसा एवं गुंडागर्दी पर चुप्पी बनाए रखी, जबकि प्रदेश की जनता ने इसे देखा और उस पर नाराजगी भी ज़ाहिर की.'
उन्होंने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा की कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया, 'जिस चुनाव की जीत पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सब बधाई दे रहे हैं, उसमें भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कम से कम 50 से अधिक जगहों पर जमकर हिंसा की. क़ानून एवं प्रशासन मूकदर्शक बना रहा या उसे ऊपर से ऑर्डर देकर चुप करा दिया गया.'
'विफलता छुपाने का प्रयास'
प्रियंका गांधी ने दावा किया, 'प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत सभी को पता है कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते जनता में भारी नाराज़गी है. अब भाजपा के लोगों ने अपहरण, गोलीबारी, पुलिस के साथ मारपीट कर, सत्ता का दुरुपयोग, महिलाओं से बदतमीज़ी के ज़रिए अपनी विफलता छुपाने का प्रयास किया है.'
उन्होंने सवाल किया, 'क्या बधाई देने वाले प्रधानमंत्रीजी को नहीं पता था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किस तरह से महिलाओं की साड़ियां खींची और उनसे मार-पीट, धक्का-मुक्की की? क्या बम, गोली और पत्थर चलाने के भाजपाई कारनामे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की निगरानी में हुए?'
कांग्रेस महासचिव ने यह भी पूछा, 'क्या पुलिस प्रशासन को मार खाने के बाद भी चुप रहने को कहा गया था और क्या प्रशासन को साफ़ इशारा था कि सब कुछ देखते हुए भी आंखें मूंद लेना है? क्या भाजपा जान चुकी है कि उसके अंतिम दिन अब क़रीब हैं, इसलिए भारी हिंसा के ज़रिए लोकतंत्र के चीरहरण में व्यस्त है?'
पिछले दिनों हुए ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा ने 825 में करीब 600 से अधिक सीटों पर जीत का दावा किया.
पढ़ें- नहीं पता जिंदगी किस दिशा में ले जाएगी, लोगों से जुड़ने लिए करूंगा 'लेंस' का इस्तेमाल : रेहान वाड्रा
इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा था, 'उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी भाजपा ने अपना परचम लहराया है. योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है. इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.'
(पीटीआई-भाषा)