ETV Bharat / bharat

हनुमान की गदा के सहारे MP फतह करेगी कांग्रेस या फिर है सिर्फ हिंदुत्व कार्ड? - हार्डकोर हिंदुत्व के मुद्दे पर प्लानिंग

अभी तक हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस को बैकफुट पर धकेलने वाली बीजेपी हतप्रभ है. क्योंकि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने हार्डकोर हिंदुत्व की राह पकड़ ली है. जबलपुर में प्रियंका गांधी के दौरे के दौरान कांग्रेस की ओर से शहर के प्रमुख चौराहे पर लगाया हनुमान जी का गदा आकर्षण व चर्चा का केंद्र बना है. कांग्रेस ने इसको लेकर बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा है कि हनुमान जी का गदा तैयार है. बीते 18 साल में की गई लूट का हिसाब हनुमान जी करेंगे.

Priyanka Jabalpur Rally
जबलपुर चौराहे पर हनुमान जी का गदा आकर्षण व चर्चा का केंद्र
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 1:13 PM IST

जबलपुर चौराहे पर हनुमान जी का गदा आकर्षण व चर्चा का केंद्र

जबलपुर। मध्यप्रदेश में 5 माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दल कांग्रेस व बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर हैं. खास बात यह है कि इस बार कांग्रस हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी से एक कदम आगे दिखने की कोशिश कर रही है. इसी के तहत कांग्रेस नेता जगह-जगह चुनाव प्रचार के दौरान जयश्री राम और जय बजरंग बली के जयकारे लगा रहे हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चुनावी सभाओं में हिंदुत्व के मुद्दे पर बढ़-चढ़कर बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस के इस बदले रूप को देखकर बीजेपी थिंक टैंक हैरान व परेशान है.

  • प्रियंका गांधी जी के अगमन से पहले ही जबलपुर में हनुमान जी का गदा तैयार है भाजपा के और शिवराज के सरकार के पापों का हिसाब करने के लिए प्रदेश की जनता को उन्होंने 18 साल से लूट रहे है उसका हिसाब हनुमान जी ही करेंगे।
    जय श्री राम@OfficeOfKNath @CMMadhyaPradesh @BJP4MP @priyankagandhi pic.twitter.com/czakEJOEeE

    — awanish singh bundela (@awanish_INC) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हार्डकोर हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक : कांग्रेस ने 12 जून सोमवार से चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. प्रियंका गांधी जबलपुर में बड़ी सभा कर रही हैं. सभा से पहले प्रियंका गांधी ने ब्राह्मणों की उपस्थिति में मां नर्मदा का पूजन किया. ये कार्यक्रम हिंदुत्व के मुद्दे को ध्यान में रखकर प्लान किया गया. बड़ी बात यह है कि प्रियंका गांधी के दौरे को देखते हुए कांग्रेस ने जबलपुर के चौराहों व सड़कों पर कई ऐसे पोस्टर व बैनर लगाए हैं. सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र हनुमान जी का गदा है. इस गदा को कांग्रेस ने शहर के प्रमुख शंकराचार्य चौराहे पर लगाया है. लगाया भी बहुत खास तरीके से. ये गदा 5 से 6 फीट लंबा है और इसे विद्युत मोटर से जोड़कर रोटेट कराया जा रहा है. इसके चारों ओर कांग्रेस पार्टी के तिरंगे कपड़ों को सजाया गया है. जिससे साफ होता है इस बार कांग्रेस हार्डकोर हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को पछाड़ने की प्लानिंग कर रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हिंदुत्व के नाम पर मिलने वाले वोटों पर नजर : चौराहे पर लगाए गए हनुमान जी के गदा को लेकर कांग्रेसियों का कहना है कि जबलपुर में हनुमान जी का गदा तैयार है. भाजपा और शिवराज सरकार द्वारा 18 साल से की जा रही लूट का हिसाब हनुमान जी करेंगे. दरअसल, कांग्रेस ये मानकर चल रही है कि हिंदुत्व के नाम पर एकमुश्त मिलने वाले वोटों को इस बार हर हालत में बंटवारा करना है. अगर इस वोट बैंक से आधा हिस्सा भी कांग्रेस के हिस्सा में आ गया तो सरकार बनाने की राह आसान हो जाएगी. इसी को देखते हुए कांग्रेस जगह-जगह मंगलवार व शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करा रही है. इन आयोजन के लिए कांग्रेस ने बाकायदा धार्मिक समितियां गठित कर जिम्मेदारी सौंपी है. हाल ही में बजरंग सेना को पार्टी में शामिल कर बीजेपी को कांग्रेस कड़ा झटका दे चुकी है.

जबलपुर चौराहे पर हनुमान जी का गदा आकर्षण व चर्चा का केंद्र

जबलपुर। मध्यप्रदेश में 5 माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दल कांग्रेस व बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर हैं. खास बात यह है कि इस बार कांग्रस हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी से एक कदम आगे दिखने की कोशिश कर रही है. इसी के तहत कांग्रेस नेता जगह-जगह चुनाव प्रचार के दौरान जयश्री राम और जय बजरंग बली के जयकारे लगा रहे हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चुनावी सभाओं में हिंदुत्व के मुद्दे पर बढ़-चढ़कर बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस के इस बदले रूप को देखकर बीजेपी थिंक टैंक हैरान व परेशान है.

  • प्रियंका गांधी जी के अगमन से पहले ही जबलपुर में हनुमान जी का गदा तैयार है भाजपा के और शिवराज के सरकार के पापों का हिसाब करने के लिए प्रदेश की जनता को उन्होंने 18 साल से लूट रहे है उसका हिसाब हनुमान जी ही करेंगे।
    जय श्री राम@OfficeOfKNath @CMMadhyaPradesh @BJP4MP @priyankagandhi pic.twitter.com/czakEJOEeE

    — awanish singh bundela (@awanish_INC) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हार्डकोर हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक : कांग्रेस ने 12 जून सोमवार से चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. प्रियंका गांधी जबलपुर में बड़ी सभा कर रही हैं. सभा से पहले प्रियंका गांधी ने ब्राह्मणों की उपस्थिति में मां नर्मदा का पूजन किया. ये कार्यक्रम हिंदुत्व के मुद्दे को ध्यान में रखकर प्लान किया गया. बड़ी बात यह है कि प्रियंका गांधी के दौरे को देखते हुए कांग्रेस ने जबलपुर के चौराहों व सड़कों पर कई ऐसे पोस्टर व बैनर लगाए हैं. सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र हनुमान जी का गदा है. इस गदा को कांग्रेस ने शहर के प्रमुख शंकराचार्य चौराहे पर लगाया है. लगाया भी बहुत खास तरीके से. ये गदा 5 से 6 फीट लंबा है और इसे विद्युत मोटर से जोड़कर रोटेट कराया जा रहा है. इसके चारों ओर कांग्रेस पार्टी के तिरंगे कपड़ों को सजाया गया है. जिससे साफ होता है इस बार कांग्रेस हार्डकोर हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को पछाड़ने की प्लानिंग कर रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हिंदुत्व के नाम पर मिलने वाले वोटों पर नजर : चौराहे पर लगाए गए हनुमान जी के गदा को लेकर कांग्रेसियों का कहना है कि जबलपुर में हनुमान जी का गदा तैयार है. भाजपा और शिवराज सरकार द्वारा 18 साल से की जा रही लूट का हिसाब हनुमान जी करेंगे. दरअसल, कांग्रेस ये मानकर चल रही है कि हिंदुत्व के नाम पर एकमुश्त मिलने वाले वोटों को इस बार हर हालत में बंटवारा करना है. अगर इस वोट बैंक से आधा हिस्सा भी कांग्रेस के हिस्सा में आ गया तो सरकार बनाने की राह आसान हो जाएगी. इसी को देखते हुए कांग्रेस जगह-जगह मंगलवार व शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करा रही है. इन आयोजन के लिए कांग्रेस ने बाकायदा धार्मिक समितियां गठित कर जिम्मेदारी सौंपी है. हाल ही में बजरंग सेना को पार्टी में शामिल कर बीजेपी को कांग्रेस कड़ा झटका दे चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.