ETV Bharat / bharat

'मिशन यूपी' की पुख्ता तैयारियों के लिए प्रियंका गांधी बना रहीं खास रणनीति, जल्द जाएंगी लखनऊ - वर्चुअल बैठक

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए भाजपा, सपा, बसपा के साथ ही कांग्रेस भी खासा जोर दे रही है और इसकी बागडोर खुद पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने हाथों में ली है. इसी के तहत सोमवार को प्रियंका ने यूपी कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की.

UP Assembly Election 2022, Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी की बैठक
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 4:14 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी में तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी के तहत उन्होंने पार्टी की रणनीति को और पुख्ता बनाने के लिए पार्टी की सलाहकार परिषद और रणनीति समिति के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जनहित के मुद्दों को और आक्रामकता से उठाने पर जोर दिया. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी इस सप्ताह लखनऊ के दौरे पर जा सकती हैं. इस दौरान कुछ दिनों तक वहीं रहने की उम्मीद है.

पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वर्चुअल बैठक (Virtual Meet) में सोमवार की बैठक का मुख्य एजेंडा (Congress Agenda) राज्य में आगामी चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करना था. बैठक में प्रियंका गांधी ने प्रदेश के नेताओं से सुझाव मागें तो हमने कहा कि उन्हें लखनऊ आ जाना चाहिए और वहीं रहना शुरू कर देना चाहिए. साथ ही यूपी के मुद्दों के बारे में उन्हें संबोधित करने के लिए समय-समय पर राज्य के नेताओं द्वारा छोटी-छोटी बैठकें करनी चाहिए.

पढ़ें:उप्र में जनतंत्र पर 'योगीजी का जंगलराज' हावी हुआ: कांग्रेस

ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई घटनाओं को देखते हुए यूपी कांग्रेस ने राज्य सरकार (UP Government) पर आरोप लगाया कि वह हर पहलू में विफल रही है. बैठक में प्रियंका गांधी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया.

कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में यूपी कांग्रेस भी सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करेगी. लगभग 2 घंटे तक चली बैठक में सलमान खुर्शीद, विवेक बंसल, राशिद अल्वी, पीएल पुनिया, प्रमोद तिवारी, अजय कुमार लल्लू समेत यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी में तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी के तहत उन्होंने पार्टी की रणनीति को और पुख्ता बनाने के लिए पार्टी की सलाहकार परिषद और रणनीति समिति के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जनहित के मुद्दों को और आक्रामकता से उठाने पर जोर दिया. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी इस सप्ताह लखनऊ के दौरे पर जा सकती हैं. इस दौरान कुछ दिनों तक वहीं रहने की उम्मीद है.

पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वर्चुअल बैठक (Virtual Meet) में सोमवार की बैठक का मुख्य एजेंडा (Congress Agenda) राज्य में आगामी चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करना था. बैठक में प्रियंका गांधी ने प्रदेश के नेताओं से सुझाव मागें तो हमने कहा कि उन्हें लखनऊ आ जाना चाहिए और वहीं रहना शुरू कर देना चाहिए. साथ ही यूपी के मुद्दों के बारे में उन्हें संबोधित करने के लिए समय-समय पर राज्य के नेताओं द्वारा छोटी-छोटी बैठकें करनी चाहिए.

पढ़ें:उप्र में जनतंत्र पर 'योगीजी का जंगलराज' हावी हुआ: कांग्रेस

ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई घटनाओं को देखते हुए यूपी कांग्रेस ने राज्य सरकार (UP Government) पर आरोप लगाया कि वह हर पहलू में विफल रही है. बैठक में प्रियंका गांधी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया.

कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में यूपी कांग्रेस भी सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करेगी. लगभग 2 घंटे तक चली बैठक में सलमान खुर्शीद, विवेक बंसल, राशिद अल्वी, पीएल पुनिया, प्रमोद तिवारी, अजय कुमार लल्लू समेत यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.