नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की चपेट में आए तिहाड़ जेल के एक विचाराधीन कैदी की बुधवार को मौत हो गई. 61 वर्षीय कैदी तिहाड़ जेल संख्या 7 में बीते मार्च 2021 से बंद था. 22 अप्रैल को यह विचाराधीन कैदी कोरोना से संक्रमित पाया गया था. उसे उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. मंगलवार को भी एक कैदी की कोरोना से मौत हुई थी.
जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 61 वर्षीय कैदी बिंदापुर थाने में दर्ज पॉक्सो के मामले में बंद था. 9 मार्च 2021 को उसे तिहाड़ जेल में लाया गया था.
तबीयत खराब होने पर 22 अप्रैल को उसकी जांच की गई तो पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित है. इसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया था. वहां पर उसने बुधवार को दम तोड़ दिया. इससे पहले मंगलवार को भी दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोना से संक्रमित एक कैदी की मौत हुई थी.
पढ़ें : दिल्ली कोरोना हेल्थ बुलेटिन में बड़ी गड़बड़ी, बढ़ने के बजाय घट गए मौत के आंकड़े !
अब तक चार कैदियों की मौत
तिहाड़ जेल सूत्रों के अनुसार, अब तक जेल में बंद 4 कैदियों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. इनमें से 2 कैदियों की मौत वर्ष 2020 में हुई थी. जबकि 2 कैदियों की मौत अप्रैल 2021 में हुई है. जेल के अंदर फिलहाल 200 से ज्यादा कैदी और 100 से ज्यादा जेल के कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हैं.
पढ़ें : दिल्ली: 24 घण्टे में 368 मौत, एक लाख के करीब पहुंचे सक्रिय मरीज