ETV Bharat / bharat

भारत की स्पेस इंडस्ट्री में क्रांति लाएगा IN-SPACe : पीएम मोदी

गुजरात के अहमदाबाद में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का शुभारंभ हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुख्यालय का उद्घाटन कर कहा कि चाहे वो सरकार में काम कर रहे हों या प्राइवेट सेक्टर में, IN-SPACe सभी के लिए बेहतरीन अवसर बनाएगा. IN-SPACe में भारत की स्पेस इंडस्ट्री में क्रांति लाने की क्षमता है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 5:49 PM IST

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने संबोधित कर कहा कि IN-SPACe भारत के युवाओं को अपना टेलेंट दिखाने का मौका देगा. चाहे वो सरकार में काम कर रहे हों या प्राइवेट सेक्टर में, IN-SPACe सभी के लिए बेहतरीन अवसर बनाएगा. IN-SPACe में भारत की स्पेस इंडस्ट्री में क्रांति लाने की क्षमता है.

पीएम मोदी ने कहा कि बड़े विचार ही तो विजेता बनाते हैं. स्पेस सेक्टर में सुधार कर, उसे सारी बंदिशों से आजाद कर, IN-SPACe के माध्यम से प्राइवेट इंडस्ट्री को भी सपोर्ट करके देश आज विजेता बनाने का अभियान शुरू कर रहा है. उन्होंने कहा कि कोई साइंटिस्ट है या किसान-मजदूर है, विज्ञान की तकनीकियों को समझता है या नहीं समझता है, इन सबसे ऊपर हमारा स्पेस मिशन देश के जन-गण के मन का मिशन बन जाता है.

उन्होंने आगे कहा, 'मिशन चंद्रयान के दौरान हमने भारत की इस भावनात्मक एकजुटता को देखा था. 21वीं सदी में स्पेस-टेक एक बड़े क्रांति का आधार बनने वाला है. स्पेस-टेक अब केवल दूर स्पेस की नहीं, बल्कि हमारे पर्सनल स्पेस की टेक्नालजी बनने जा रही है. हमारे देश में अनंत संभावनाएं हैं, लेकिन अनंत संभावनाएं कभी भी सीमित प्रयासों से साकार नहीं हो सकतीं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि स्पेस सेक्टर में सुधारों का ये सिलसिला आगे भी अनवरत जारी रहेगा.'

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने संबोधित कर कहा कि IN-SPACe भारत के युवाओं को अपना टेलेंट दिखाने का मौका देगा. चाहे वो सरकार में काम कर रहे हों या प्राइवेट सेक्टर में, IN-SPACe सभी के लिए बेहतरीन अवसर बनाएगा. IN-SPACe में भारत की स्पेस इंडस्ट्री में क्रांति लाने की क्षमता है.

पीएम मोदी ने कहा कि बड़े विचार ही तो विजेता बनाते हैं. स्पेस सेक्टर में सुधार कर, उसे सारी बंदिशों से आजाद कर, IN-SPACe के माध्यम से प्राइवेट इंडस्ट्री को भी सपोर्ट करके देश आज विजेता बनाने का अभियान शुरू कर रहा है. उन्होंने कहा कि कोई साइंटिस्ट है या किसान-मजदूर है, विज्ञान की तकनीकियों को समझता है या नहीं समझता है, इन सबसे ऊपर हमारा स्पेस मिशन देश के जन-गण के मन का मिशन बन जाता है.

उन्होंने आगे कहा, 'मिशन चंद्रयान के दौरान हमने भारत की इस भावनात्मक एकजुटता को देखा था. 21वीं सदी में स्पेस-टेक एक बड़े क्रांति का आधार बनने वाला है. स्पेस-टेक अब केवल दूर स्पेस की नहीं, बल्कि हमारे पर्सनल स्पेस की टेक्नालजी बनने जा रही है. हमारे देश में अनंत संभावनाएं हैं, लेकिन अनंत संभावनाएं कभी भी सीमित प्रयासों से साकार नहीं हो सकतीं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि स्पेस सेक्टर में सुधारों का ये सिलसिला आगे भी अनवरत जारी रहेगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.