ETV Bharat / bharat

प्राइड परेड 2022: चेन्नई, भुवनेश्वर में समलैंगिकों का जश्न

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 8:34 AM IST

Updated : Jun 27, 2022, 1:16 PM IST

तपती गर्मी और उमस के बावजूद सैकड़ों समलैंगिक व ट्रांसजेंड़रों ने चेन्नई और भुवनेश्वर में प्राइड परेड 2022 में भाग लिया. इसका उद्देश्य था लोगों में समलैंगिकों के प्रति समानता का व्यवहार करने का संदेश देना.

प्राइड परेड 2022
प्राइड परेड 2022

चेन्नई/भुवनेश्वर (तमिलनाडु)/(ओडिशा): तपती गर्मी और उमस के बावजूद भारी संख्या में समलैंगिक व ट्रांसजेंड़रों ने चेन्नई और भुवनेश्वर में प्राइड परेड 2022 में भाग लिया. इस दौरान लोगों ने पारंपरिक धुन पर सड़क पर खुलेआम नृत्य करके अपनी खुशी का इजहार करते हुए जश्न मनाया. बता दें कि COVID-19 महामारी के कारण पिछले दो साल से इस परेड़ का आयोजन नहीं किया जा सका था. इसीलिए जब इस वर्ष 2022 में इस परेड़ का आयोजन किया गया तब लोग सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरकर अपने प्यार पर गर्व महसूस करते हुए समाज में समानता का संदेश देने की कोशिश की.

  • #WATCH | People danced to traditional beats as they participated in the Chennai Pride Parade, Tamil Nadu which was celebrated after a gap of two years owing to the pandemic (26.06) pic.twitter.com/H8QZcb4G9T

    — ANI (@ANI) June 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा के भुवनेश्वर में, रविवार को भुवनेश्वर में आयोजित रेनबो प्राइड वॉक के दौरान सैकड़ों समलैंगिकों, समलैंगिकों, उभयलिंगियों, ट्रांसजेंडरों, इंटरसेक्स, क्वीर और सहयोगियों के झंडे लिए और गालों पर ग्लिटर लगाए सड़क पर जस्न मनाते हुए लोगों को देखा गया. प्राइड वॉक का मुख्य उद्देश्य समाज में समान अधिकार, सामाजिक स्वीकृति और सम्मानजनक जीवन की मांग करना है. वॉक के जरिए वे समाज में होने वाले अपमान और संघर्ष के खिलाफ भी आवाज उठा रहे हैं. जून के महीने को गौरव माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें विभिन्न यौन अभिविन्यास वाले प्रतिभागी अपनी यौन पहचान पर गर्व व्यक्त करने के लिए परेड में भाग लेते हैं.

यह भी पढ़ें-प्राइड परेड की शुरुआत में चालक ने भीड़ में घुसाया ट्रक, दो घायल

एएनआई

चेन्नई/भुवनेश्वर (तमिलनाडु)/(ओडिशा): तपती गर्मी और उमस के बावजूद भारी संख्या में समलैंगिक व ट्रांसजेंड़रों ने चेन्नई और भुवनेश्वर में प्राइड परेड 2022 में भाग लिया. इस दौरान लोगों ने पारंपरिक धुन पर सड़क पर खुलेआम नृत्य करके अपनी खुशी का इजहार करते हुए जश्न मनाया. बता दें कि COVID-19 महामारी के कारण पिछले दो साल से इस परेड़ का आयोजन नहीं किया जा सका था. इसीलिए जब इस वर्ष 2022 में इस परेड़ का आयोजन किया गया तब लोग सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरकर अपने प्यार पर गर्व महसूस करते हुए समाज में समानता का संदेश देने की कोशिश की.

  • #WATCH | People danced to traditional beats as they participated in the Chennai Pride Parade, Tamil Nadu which was celebrated after a gap of two years owing to the pandemic (26.06) pic.twitter.com/H8QZcb4G9T

    — ANI (@ANI) June 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा के भुवनेश्वर में, रविवार को भुवनेश्वर में आयोजित रेनबो प्राइड वॉक के दौरान सैकड़ों समलैंगिकों, समलैंगिकों, उभयलिंगियों, ट्रांसजेंडरों, इंटरसेक्स, क्वीर और सहयोगियों के झंडे लिए और गालों पर ग्लिटर लगाए सड़क पर जस्न मनाते हुए लोगों को देखा गया. प्राइड वॉक का मुख्य उद्देश्य समाज में समान अधिकार, सामाजिक स्वीकृति और सम्मानजनक जीवन की मांग करना है. वॉक के जरिए वे समाज में होने वाले अपमान और संघर्ष के खिलाफ भी आवाज उठा रहे हैं. जून के महीने को गौरव माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें विभिन्न यौन अभिविन्यास वाले प्रतिभागी अपनी यौन पहचान पर गर्व व्यक्त करने के लिए परेड में भाग लेते हैं.

यह भी पढ़ें-प्राइड परेड की शुरुआत में चालक ने भीड़ में घुसाया ट्रक, दो घायल

एएनआई

Last Updated : Jun 27, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.