मैसूर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज मैसूर पहुंचे. जहां मैसूर हवाई अड्डे पर राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत कई गणमान्यों ने उनकी अगवानी की.
राष्ट्रपति कोविंद ने दोपहर बाद चामराजनगर आयुर्विज्ञान संस्थान में करीब 450 बेड के एक नवनिर्मित शिक्षण अस्पताल का उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने से पहले राष्टपति परिवार संग बिलिगिरी रंगा हिल्स गए, जहां उन्होंने बिलिगिरी रंगनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की.
चामराजनगर आयुर्विज्ञान संस्थान में कॉलेज के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति कोविंद मंगलुरु जाएंगे. अगले दिन शुक्रवार को वे भारती तीर्थ स्वामीजी (भारतीय धार्मिक नेता जो श्रृंगेरी शारदा पीठम के वर्तमान 36 वें जगद्गुरु शंकराचार्य हैं) से आशीर्वाद लेने के लिए चिक्कमगलुरु जिले के श्रृंगेरी शारदा पीठम जाएंगे. उसके बाद वह रात आठ बजे वह दिल्ली लौटेंगे.