ETV Bharat / bharat

Rajasthan: खाना बनाते वक्त धमाके के साथ फटा प्रेशर कुकर, किचन में काम रही महिला की मौत - Pressure cooker exploded with explosion

राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रेशर कुकर फटने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Pressure cooker exploded with explosion
Pressure cooker exploded with explosion
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 3:45 PM IST

जयपुर. झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में हुए एक हादसे में महिला की मौत हो गई. वाकया के दौरान महिला रसोई में काम कर रही थी, तभी अचानक प्रेशर कुकर तेज धमाके के साथ फट गया. इससे रसोई में काम कर रही महिला की सिर फटने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं.

झोटवाड़ा थाना पुलिस के मुताबिक कालवाड़ रोड स्थित भोमिया नगर की ये घटना है, जहां एक घर में प्रेशर कुकर तेज धमाके की आवाज के साथ फट गया. जब यह हादसा हुआ तो इस दौरान 40 वर्षीय किरण कंवर रसोई में खाना बना रही थी. कुकर फटने से उसके टुकड़े उछलकर किरण के सिर में जा लगे. इससे उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी मिलने पर झोटवाड़ा थाना इलाके की एक टीम मौके पर पहुंची और मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in sikar: तीन अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत, आठ घायल

धमाके की आवाज सुनकर भीड़ हुई जमा - रसोई में कुकर फटने के दौरान हुए धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग डर गए और काफी लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए हैं.

जयपुर. झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में हुए एक हादसे में महिला की मौत हो गई. वाकया के दौरान महिला रसोई में काम कर रही थी, तभी अचानक प्रेशर कुकर तेज धमाके के साथ फट गया. इससे रसोई में काम कर रही महिला की सिर फटने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं.

झोटवाड़ा थाना पुलिस के मुताबिक कालवाड़ रोड स्थित भोमिया नगर की ये घटना है, जहां एक घर में प्रेशर कुकर तेज धमाके की आवाज के साथ फट गया. जब यह हादसा हुआ तो इस दौरान 40 वर्षीय किरण कंवर रसोई में खाना बना रही थी. कुकर फटने से उसके टुकड़े उछलकर किरण के सिर में जा लगे. इससे उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी मिलने पर झोटवाड़ा थाना इलाके की एक टीम मौके पर पहुंची और मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in sikar: तीन अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत, आठ घायल

धमाके की आवाज सुनकर भीड़ हुई जमा - रसोई में कुकर फटने के दौरान हुए धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग डर गए और काफी लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.