ETV Bharat / bharat

विपक्षी नेताओं ने कहा: राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला दो विचारधाराओं के बीच

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय समेत कई नेताओं ने इसे लेकर बयान दिए हैं. जानिए किसने क्या कहा.

Rahul gandhi on Presidential elections 2022
राष्ट्रपति पद चुनाव
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 5:17 PM IST

नई दिल्ली : विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में दो व्यक्तियों के बीच मुकाबला नहीं है, बल्कि यह दो अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है. राष्ट्रपति पद के लिए आगामी 18 जुलाई को होने जा रहे चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा विपक्ष के साझा उम्मीदवार हैं जिनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से है.

सुनिए राहुल गांधी और डी राजा ने क्या कहा

सिन्हा की ओर से नामांकन दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है, 'एक तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नफरत है और दूसरी तरफ सभी विपक्षी दलों की भाईचारा की विचारधारा है.' उन्होंने कहा, 'हम सभी मिलकर यशवंत सिन्हा जी का समर्थन कर रहे हैं. निश्चित तौर पर हम एक व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन असल लड़ाई दो विचारधारा की है. एक ओर गुस्सा, नफरत की विचारधारा है और दूसरी तरफ विपक्षी दलों की विचारधारा है जो भाईचारा वाली है.' उनका यह भी कहना था कि समूचा विपक्ष सिन्हा के साथ खड़ा है.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि '17 से अधिक पार्टियां हमारा समर्थन कर रही हैं. भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए और अपने संविधान की रक्षा के लिए हम सभी को भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई में एकजुट होना चाहिए. हम सभी यशवंत सिन्हा के पक्ष में हैं.'तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने कहा, 'यह दो व्यक्तियों के बीच का मुकाबला नहीं है, बल्कि यह विचारधारा की लड़ाई है. यह सांप्रदायिकता बनाम धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई है. मुझे लगता है कि यशवंत सिन्हा बेहतरीन उम्मीदवार हैं.'

उनका कहना था, 'कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राजद और कई अन्य विपक्षी दल सिन्हा का समर्थन कर रहे हैं. यह देश के सर्वश्रेष्ठ मूल्यों का व्यापक गठबंधन है.' मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, 'यह पहचान की राजनीति का सवाल नहीं है. हम द्रौपदी मुर्मू जी का धन्यवाद करते हैं, लेकिन यह विचारधाराओं की लड़ाई है.' माकपा नेता डी. राजा ने कहा कि देश में जो हालात हैं, उनमें संविधान की रक्षा के लिए सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हुई हैं.

यशवंत सिन्हा ने सोमवार को राहुल गांधी और शरद पवार समेत कई प्रमुख विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन (yashwant sinha nomination) दाखिल किया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया था. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है. मतगणना 21 जुलाई को होगी. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

पढ़ें- Presidential Election 2022: यशवंत सिन्हा का नामांकन, राहुल गांधी समेत ये नेता रहे मौजूद

नई दिल्ली : विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में दो व्यक्तियों के बीच मुकाबला नहीं है, बल्कि यह दो अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है. राष्ट्रपति पद के लिए आगामी 18 जुलाई को होने जा रहे चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा विपक्ष के साझा उम्मीदवार हैं जिनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से है.

सुनिए राहुल गांधी और डी राजा ने क्या कहा

सिन्हा की ओर से नामांकन दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है, 'एक तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नफरत है और दूसरी तरफ सभी विपक्षी दलों की भाईचारा की विचारधारा है.' उन्होंने कहा, 'हम सभी मिलकर यशवंत सिन्हा जी का समर्थन कर रहे हैं. निश्चित तौर पर हम एक व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन असल लड़ाई दो विचारधारा की है. एक ओर गुस्सा, नफरत की विचारधारा है और दूसरी तरफ विपक्षी दलों की विचारधारा है जो भाईचारा वाली है.' उनका यह भी कहना था कि समूचा विपक्ष सिन्हा के साथ खड़ा है.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि '17 से अधिक पार्टियां हमारा समर्थन कर रही हैं. भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए और अपने संविधान की रक्षा के लिए हम सभी को भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई में एकजुट होना चाहिए. हम सभी यशवंत सिन्हा के पक्ष में हैं.'तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने कहा, 'यह दो व्यक्तियों के बीच का मुकाबला नहीं है, बल्कि यह विचारधारा की लड़ाई है. यह सांप्रदायिकता बनाम धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई है. मुझे लगता है कि यशवंत सिन्हा बेहतरीन उम्मीदवार हैं.'

उनका कहना था, 'कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राजद और कई अन्य विपक्षी दल सिन्हा का समर्थन कर रहे हैं. यह देश के सर्वश्रेष्ठ मूल्यों का व्यापक गठबंधन है.' मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, 'यह पहचान की राजनीति का सवाल नहीं है. हम द्रौपदी मुर्मू जी का धन्यवाद करते हैं, लेकिन यह विचारधाराओं की लड़ाई है.' माकपा नेता डी. राजा ने कहा कि देश में जो हालात हैं, उनमें संविधान की रक्षा के लिए सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हुई हैं.

यशवंत सिन्हा ने सोमवार को राहुल गांधी और शरद पवार समेत कई प्रमुख विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन (yashwant sinha nomination) दाखिल किया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया था. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है. मतगणना 21 जुलाई को होगी. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

पढ़ें- Presidential Election 2022: यशवंत सिन्हा का नामांकन, राहुल गांधी समेत ये नेता रहे मौजूद

Last Updated : Jun 27, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.