भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) आज 27 मई को तीन दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे भोपाल और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे. उनके दौरे के चलते प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली गई है. राष्ट्रपति के दौरे का शेड्यूल भी जारी हो चुका है. इधर, भोपाल आगमन के चलते और आमजन की सुविधा को देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस में कई रूटों में परिवर्तन किया है. जिसके तहत आज शुक्रवार शाम 6 बजे से 7 बजे तक भोपाल एयरपोर्ट से लालघाटी वीआईपी रोड राजभवन तक ट्राफिक परिवर्तित रहेगा.
3000 से ज्यादा जवान तैनात: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सुरक्षा में 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा इंतजाम के लिए एक हजार जवान भोपाल पुलिस को दिए हैं. इसके अलावा उनके मूवमेंट के दौरान विशेष रूप से बल तैनात किया गया है. बाहरी जिलों से भी अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं. लाल परेड ग्राउंड पर होने वाले आयोजन में पुलिस बल ज्यादा रहेगा. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस का पूरा बल और ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारी कर ली गई है.
ये हैं राष्ट्रपति के दौरे के कार्यक्रम: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शाम विशेष विमान से 5.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वो सीधे राजभवन जाएंगे वहां रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 28 मई को सुबह 10.50 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कनवेंशन हॉल जाएंगे. यहां रोग्य मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद लाल परेड ग्राउंड में एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 29 मई की सुबह भोपाल से उज्जैन जाएंगे. यहां राष्ट्रपति कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर में राष्ट्रपति इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
(President Ramnath Kovind MP visit) (President Ram Nath Kovind Ujjain visit)