नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और निगम स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल शुरू की गई है. इसके तहत अब हर माह प्रत्येक जोन से बेस्ट टीचर चुना जाएगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि प्रत्येक जोन के डीडीई/एडीई संबंधित जोन में कार्यरत एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के नाम की सिफारिश करेंगे, जिसके पास 31 अक्टूबर, 2024 तक पांच साल का अनुभव हो.
इसके अलावा उपस्थिति/नियमितता, छात्रों की उपलब्धियां, प्रशिक्षण, स्कूल के टीम सदस्यों को सहयोग, अनुशासन, अभिभावकों और एसएमसी सदस्यों के साथ समन्वय आदि मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं. निगम अधिकारियों ने बताया की सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में प्रेरणा, अनुशासन, नवाचार, कड़ी मेहनत, बच्चों के साथ सहानुभूति, अतिरिक्त जिम्मेदारी लेना जैसे गुणों को प्राथमिकता दी जाएगी. शिक्षक यह निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि छात्र कितना सीखते हैं. उन्हें अपना काम अच्छी तरह से करने के लिए समर्थन और प्रेरणा की जरूरत होती है. इसी दृष्टिकोण के आधार पर दिल्ली नगर निगम द्वारा यह पहल शुरू की गई है.
सरकारी स्कूल के बच्चों को भेजा गया था पेरिस: बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा 30 बच्चों को फ्रेंच भाषा के एडवांस कोर्स के लिए पेरिस भेजा गया था, जिसकी जानकारी दिल्ली के पूर्व मंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई थी. इस इमर्शन प्रोग्राम के तहत इन छात्रों को फ्रेंच भाषा और फ्रांसीसी संस्कृति से गहराई से परिचित कराया जाने की बता कही गई थी. दिल्ली सरकार ने भारत में फ्रांसीसी दूतावास के सहयोग से अपने स्कूलों के बच्चों को फ्रेंच भाषा सिखाने के लिए एलायंस फ्रांसेस के साथ एमओयू साइन किया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच बदली सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग, जानिए नया समय
यह भी पढ़ें- दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 30 बच्चे फ्रेंच भाषा का कोर्स करने निकले पेरिस, केजरीवाल ने की तारीफ