नई दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) समेत उनके समस्त मंत्रियों को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में चाय पर बुलाया.
राष्ट्रपति कोविंद ने मोदी सरकार के मंत्रियों के साथ की चाय पर चर्चा की.
![मोदी सरकार के मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12705733_kovi.jpg)
इस दौरान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu). गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सहित केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और अन्य उपस्थित थे.
दरअसल सदन में पेगासस, कृषि कानूनों समेत अन्य मुद्दों पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. ऐसे में इस आयोजन के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. कैबिनेट में बदलाव के दौरान कई दिग्गज मंत्रियों को हटाकर नए चेहरों को जगह दी गई है.
पढ़ें- राष्ट्रपति को खाने में क्या है पसंद, दामाद और भतीजी ने साझा की यादें