अमरावती : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने देश के विकास में आंध्र प्रदेश के लोगों के योगदान की रविवार को सराहना की और छात्रों को परंपराओं का पालन करने तथा आधुनिकता को अपनाने के बीच संतुलन रखने की सलाह दी.
मुर्मू ने राष्ट्रपति बनने के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा पर यहां आयोजित अभिनंदन समारोह में स्वागत के बाद एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'हमारे छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप, हमारी परंपराओं को जारी रखते हुए आधुनिक विश्व में एक ऊंचा स्थान हासिल करना चाहिए. प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. यल्लाप्रगदा सुब्बा राव ने एक सदी पहले यह किया था.'
-
President Droupadi Murmu attended the civic reception hosted in her honour by the Government of Andhra Pradesh at Vijayawada today.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details: https://t.co/CBTZRPeSFq pic.twitter.com/kyj9jPh3R2
">President Droupadi Murmu attended the civic reception hosted in her honour by the Government of Andhra Pradesh at Vijayawada today.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 4, 2022
Details: https://t.co/CBTZRPeSFq pic.twitter.com/kyj9jPh3R2President Droupadi Murmu attended the civic reception hosted in her honour by the Government of Andhra Pradesh at Vijayawada today.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 4, 2022
Details: https://t.co/CBTZRPeSFq pic.twitter.com/kyj9jPh3R2
राष्ट्रपति ने डॉ. सुब्बा राव के जीवन को याद किया, जो 1922 में फार्मेसी और बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई के लिए हार्वर्ड मेडिकल स्कूल गए थे. राष्ट्रपति ने कहा, 'उन्होंने इस क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया. उनके अनुसंधान से कई जीवन रक्षक दवाओं की खोज हुई. आयुर्वेद में भी उनकी रुचि थी.' उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास में आंध्र प्रदेश की अग्रणी भूमिका रही है.
-
#WATCH | President Droupadi Murmu attends Navy Day celebrations at Visakhapatnam, Andhra Pradesh pic.twitter.com/a1GlrUPStX
— ANI (@ANI) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | President Droupadi Murmu attends Navy Day celebrations at Visakhapatnam, Andhra Pradesh pic.twitter.com/a1GlrUPStX
— ANI (@ANI) December 4, 2022#WATCH | President Droupadi Murmu attends Navy Day celebrations at Visakhapatnam, Andhra Pradesh pic.twitter.com/a1GlrUPStX
— ANI (@ANI) December 4, 2022
उन्होंने कहा, 'आंध्र प्रदेश के लोगों ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से सूचना प्रौद्योगिकी में देश का मान बढ़ाया है. तेलुगू समुदाय दुनिया भर में प्रभावशाली भूमिका निभा रहा है, जिनमें से ज्यादातर लोग प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ हैं.' राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि आंध्र प्रदेश के लोग देश के विकास में अपना असाधारण योगदान जारी रखेंगे. साथ ही, उन्होंने उनके सुनहरे भविष्य की कामना की.
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी , केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी और मुख्य सचिव के. एस. जवाहर रेड्डी ने दो दिन के लिए आंध्र प्रदेश दौरे पर आईं राष्ट्रपति का गणवरम के विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया.
पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू भुवनेश्वर में अपने स्कूल जाकर भावुक हुईं, सहपाठियों से मिलीं
(पीटीआई-भाषा)