नई दिल्ली: निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने कार्यकाल के पांच वर्षों के दौरान 33 देशों का दौरा किया. मई में जमैका और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडाइन्स का दौरा उनका राष्ट्रपति के रूप में आखिरी विदेश दौरा रहा. राष्ट्रपति कोविंद 24 जुलाई को देश के प्रमुख के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. उन्होंने पिछले पांच वर्षों के दौरान पूरे भारत में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का भी दौरा किया.
राष्ट्रपति सचिवालय और विदेश मंत्रालय के दस्तावेजों के अनुसार, रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई, 2017 को भारत के 14 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला. उनकी पहली विदेश यात्रा जिबूती और इथियोपिया रही जब वह 2017 में 3 से 7 अक्टूबर तक वहां के दौरे पर रहे. जिबूती और इथियोपिया की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कोविंद के साथ प्रथम महिला, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ राष्ट्रपति सचिवालय प्रतिनिधिमंडल भी था. कोविंद की पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा में पांच सदस्यीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल साथ था. राष्ट्रपति कोविंद की आखिरी विदेश यात्रा इस साल 15 से 21 मई के बीच हुई थी जब उन्होंने जमैका और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडाइन्स जैसे कैरिबियाई देशों का दौरा किया था.
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की बात की जाए तो राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, कोविंद ने 21 अगस्त 2017 को जम्मू और कश्मीर (लेह) की अपनी पहली यात्रा की थी. इस दौरान उनके साथ प्रशांत कुमार (पुत्र) और स्वाति (बेटी) और राष्ट्रपति सचिवालय प्रतिनिधिमंडल था. जबकि आखिरी यात्रा 27 जून 2022 को उत्तर प्रदेश की रही जब वह पत्नी और बेटी के साथ वृंदावन और मथुरा गए. उनके साथ राष्ट्रपति सचिवालय प्रतिनिधिमंडल, सहायक और अन्य सुरक्षा कर्मचारी भी थे.
कोविंद ने सबसे अधिक उत्तर प्रदेश का दौरा किया. वह 23 बार यूपी गए. उसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात 11-11 बार गए. जहां तक पूर्वोत्तर राज्यों का संबंध है, कोविंद ने 19-22 नवंबर, 2017 तक सिलचर, गुवाहाटी (असम) और ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) की अपनी पहली यात्रा की थी. वह चार बार असम के दौरे पर गए. राष्ट्रपति कोविंद ने पिछले पांच वर्षों में एक बार पूर्वोत्तर के अन्य सभी राज्यों का दौरा किया है.
पढ़ें- राष्ट्रपति कोविंद ने अपने कार्यकाल में खारिज कीं छह दया याचिका, एक भी लंबित नहीं