नई दिल्ली: वैसे तो बजट पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण संसदीय गरिमा का हिस्सा रहा है और हमेशा से इसमें भाग लेकर विपक्षी पार्टियों ने भी इस गरिमा को निभाया है. लेकिन 10वीं बार बजट पेश करने जा रही मोदी सरकार के बजट से पहले हुए राष्ट्रपति अभिभाषण का भी दो विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार कर दिया. इस पर भाजपा ने सख्त आपत्ति जताते हुए इसे राष्ट्रपति की अवमानना बताया है.
ईटीवी भारत से इस मुद्दे पर बीजेपी सांसद और वित्तीय मामलों के जानकार जफर इस्लाम ने बात की. जफर इस्लाम ने कहा कि 'जितने भी रिफॉर्म्स सरकार ने किए हैं, चाहे वो स्ट्रक्चरल या इंडस्ट्रियल रिफॉर्म्स हो, सरकार ने तेजी से आगे बढ़ाए हैं, जबकि हमें विरासत में टूटी फूटी अर्थव्यवस्था मिली थी.' उन्होंने कहा कि 'कोरोना के समय विश्व में इकोनॉमी को धक्का लगा था. मगर सरकार ने उसे पटरी पर लेकर आई.'
उन्होंने आगे कहा, 'ग्लोबल कंजप्मशन पर जब असर पड़ता है, तो हमारे ग्रोथ पर पढ़ता है और वो ग्रोथ पर थोड़ा असर डालता है. इसके अलावा रूस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से भी इकोनॉमी पर असर पड़ा है. लेकिन हमारी सरकार ने बहुत संभाला है. यूके की या दूसरे देशों की इकोनॉमी जहां में जहां कॉन्ट्रैक्शन हुआ है, वहीं भारत की इकोनॉमी में सुधार हुआ है. हमारी सरकार ने इसे संभाला है.'
जफर इस्लाम ने कहा कि 'राष्ट्रपति का अभिभाषण किसी पार्टी का या सरकार का भाषण नहीं होता, बल्कि राष्ट्रपति संसदीय गरिमा में सर्वोपरि हैं और सभी पार्टियां उनके अभिभाषण में आती हैं. मगर ये बहुत दुर्भाग्य की बात है कि बीआरएस और आम आदमी पार्टी ने संसदीय गरिमा के स्तर को ही गिरा दिया और उनकी अवमानना की.' बीजेपी सांसद जफर इस्लाम ने कहा कि संसद में बुधवार को बजट पेश होना है और जिन पार्टियों को भी सवाल उठना था, वहां उठा सकती थीं. मगर राष्ट्रपति की अवमानना क्यों?'
जफर इस्लाम ने कहा कि 'सरकार लगातार विकास कर रही है और योजनाएं बना रही है. करोना काल में सभी देशों की आर्थिक व्यवस्था पर असर पड़ा और जो ग्रोथ अनुमानित थी, उतना नहीं हो पाई. फिर भी भारत का विकास दर काफी अच्छा रहा है. आईएमएफ ने उम्मीद जताई है कि 2023 में ग्रोथ बढ़िया होगा.' बीजेपी सांसद ने कहा कि 'ब्रिटेन की इकोनॉमी देख लीजिए, हमने उनके इकोनॉमी ग्रोथ को पीछे छोड़ दिया.'
इस्लाम ने कहा कि 'जहां तक बात एक्सपोर्ट की है कोरोना की वजह से इस पर फर्क पड़ा था, ये मैं मानता हूं, मगर सरकार ने उसे संभाल लिया है. जहां तक रोजगार की बात है, सरकार उसमें भी कोशिश कर रही है. नए स्टार्टअप आ रहे हैं और ग्रोथ से रोजगार का सृजन भी हो रहा है.' विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि यदि पुरानी सरकारों की विकास दर देखी जाए, तो पिछले 8 साल में भारत में जितना विकास हुआ है और रोजगार का सृजन हुआ है शायद ही कभी हुआ हो.'
पढ़ें: Economic Survey 2023 : विनिवेश के लक्ष्य से पीछे रही सरकार, आधी से भी कम मिली सफलता
उन्होंने कहा कि 'जहां तक बात घोषणाओं की है, वो बजट आने के बाद पता चल जाएगा, लेकिन हमारी सरकार की नीति हमेशा से सुधार की रही है, मात्र दिखावे के लिए मुफ्त योजनाओं के अनाउंसमेंट नहीं बल्कि, उसके इम्प्लीमेंटेशन की होती है.'