मोतिहारीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं, गुरुवार को उनका कार्यक्रम मोतिहारी में है. दरअसल महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के पहले दीक्षांत समारोह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी, जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इस दौरान राष्ट्रपति सह चांसलर द्रौपदी मुर्मू विश्व विद्यालय के दस टॉपर विद्यार्थियों को मेडल दे कर सम्मानित भी करेंगी.
ये भी पढ़ेंः President Bihar Visit: बिहार के चौथे कृषि रोडमैप की शुरुआत, राष्ट्रपति बोलीं- 'कृषि बिहार की संस्कृति का हिस्सा'
क्या है पूरा कार्यक्रम: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन की सारी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. शहर के राजा बाजार स्थित गांधी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने मॉकड्रिल भी किया. इस मौके पर विश्व विद्यालय से पास आउट विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी. बता दें कि कुल 1495 छात्र-छात्राओं में से 898 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को लेकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. दीक्षांत समारोह सुबह 10:45 में शुरू होगा और 11:45 में समाप्त हो जाएगा.
भारतीय परिधान पहनना अनिवार्य: समारोह में पहुंचने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित भारतीय परिधान पहनकर आना अनिवार्य किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. सुबह 8:00 बजे से रिपोर्टिंग का समय निर्धारित किया गया है. विधार्थियो को 8:45 तक सभागार में प्रवेश करना होगा. किसी भी व्यक्ति को छात्र के परिजन या फिर प्रतिनिधि के रूप में दीक्षांत समारोह में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है. सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थल पर हैंडबैग, ब्रीफकेस, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आग्नेयास्त्र, पॉलिथीन बैग ले जाने की अनुमति नहीं है.
"दीक्षांत समारोह सुबह 10:45 में शुरू होगा और 11:45 में समाप्त हो जाएगा. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी और दीक्षांत भाषण देंगी. इस दौरान कुल 1485 विद्यार्थियों को उपाधी दी जाएगी. वर्ष 2023 में पास होने वाले विद्यार्थियों को भी उपाधी दी जाएगी, जिसमें 161 गोल्ड मेडल, 10 कुलाधिपति स्वर्णपदक और 104 कुलपति स्वर्ण पदक हैं वहीं 44 संकाय स्वर्ण पदक और तीन अन्य स्वर्ण पदक हैं."- संजय श्रीवास्तव, कुलपति, MGCUB
राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल और सीएम शामिल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. राष्ट्रपति के साथ दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. समारोह स्थल गांधी प्रेक्षागृह में डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी, इसमें विश्व विद्यालय की उपलब्धियों को बताया जाएगा.