बेंगलुरु : पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है. वहीं कर्नाटक से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां कोरोना संक्रमित सात महीने की गर्भवती एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मंगलवार को मौत हो गई.
दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश सोनवणे (Rishikesh Sonwane) के अनुसार शामिली (Shamili) का कोलार के आरएम जलप्पा अस्पताल (RM Jalappa Hospital) में इलाज चल रहा था. वह दक्षिण कन्नड़ जिले में तैनात थी.
उन्होंने बताया कि वह सात महीने की गर्भवती थी. गर्भावस्था की वजह से, शामिली को टीका नहीं लगाया गया था.
महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए, पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने ट्वीट किया कि कोविड के आगे घुटने टेकने वाले पुलिस परिवार के सबसे कम उम्र के सदस्य 28 वर्षीय, डीके जिले से जुड़ी कोलार की पीएसआई शमिली, कोविड से अपनी लड़ाई हार गईं. उनकी आत्मा को शांति मिले. शांति. लेकिन यह हम में से कोई भी हो सकता है.
पढ़ें : गंगा पर भावुक हुईं उमा, बोलीं- उम्मीद है बचा लेंगे पीएम मोदी
उन्होंने यह भी कहा कि कृपया पुलिस का सहयोग करें, घर पर रहें और सुरक्षित रहें.