विजयनगरम : कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारियां हर कोई बखूबी निभा रहा है. खासतौर पर हमारे कोरोना वॉरियर्स जो अपनी जान की फिक्र किए बिना सभी को अपनी सेवा दे रहे हैं. एक ऐसी ही कोरोना वॉरियर सामने आई हैं, जो गर्भवती होने के बावजूद अपने फर्ज का पूरी तरह से निर्वहन कर रही हैं.
ये कोरोना वॉरियर आंध्र प्रदेश के विजयनगरम की एएनएम अन्नपूर्णा हैं. अन्नपूर्णा 8 माह की गर्भवती हैं, बावजूद कोरोना के इस विकराल दौर में भी अपनी जिम्मेदारियों को समझती हैं और मरीजों की सेवा में डटी हुईं हैं.
अन्नपूर्णा विजयनगरम जिले के जिय्याम्मवलसा मंडल के रवदा-राम-भद्रपूरम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करती हैं. वह कोरोना के मरीजों का रोजाना इलाज के साथ उनके टीकाकरण की जिम्मेदारी भी निभा रही हैं.
पढ़ेंः जब बीच सड़क पर भाजपा नेताओं ने किया 'हाईवोल्टेज ड्रामा'
अपने कार्य के लिए प्रतिबद्ध अन्नपूर्णा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हैं और अन्य को भी इसके खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
हालांकि, अन्नपूर्णा को चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है. लेकिन वह आराम करने के साथ कोरोना मरीजों के सैम्पल लेने से लेकर उनके टीकाकरण का काम भी करती हैं.
वह कहती हैं कि मरीजों की सेवा कर उन्हें एक अलग ही खुशी महसूस होती है और जब वह उनके साथ एक परिवार के सदस्य के रूप में बात करती हैं, तो उन्हें संतुष्टि मिलती है.