जांजगीर चांपा : द ग्रेट खली इस नाम से भारत का हर एक शख्स वाकिफ है. खली के कारण ही रेसलिंग की दुनिया में लोग भारत का नाम जानते हैं. खली ने WWE में भारत का प्रतिनिधित्व किया और हेवीवेट चैंपियन बने. खली के इस जुनून को देखकर भारत में भी प्रोफेशनल रेसलिंग का नया युग शुरु हुआ. लेकिन कमी थी, इस खेल के लिए अच्छे माहौल की. लिहाजा इस माहौल को बनाने के लिए खुद खली सामने आए और खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देनी शुरु की. खली के इस ट्रेनिंग कैंप में छत्तीसगढ़ के लाल ने भी हिस्सा लिया. आज वो प्रदेश के पहले प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है. इस खिलाड़ी का नाम है प्रतीक. जिसे खली ने नाम दिया है 'द लायन' (prateek the lion fight with Nepali wrestler). प्रतीक अब तक द ग्रेट मास्टर खली से ट्रेनिंग लेकर 200 से अधिक रेसलिंग मैच में हिस्सा ले चुके हैं.
किससे भिड़ेंगे प्रतीक उर्फ 'लायन' : 9 अक्टूबर से शुरु हो रहे इस प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट में लायन का मुकाबला नेपाल के प्रोफेशनल रेसलर से होगा. इस मैच की खासियत ये होगी कि ये मैच नो रूल्स के अंतर्गत खेला जाएगा. यानी प्रो-रेसलिंग से जुड़े कोई भी नियम इस मैच में लागू नहीं (death match of the unique war Pro Wrestling) होंगे. इस मैच के लिए प्रतीक ने नेपाल के रेसलर को डेथ मैच चैलेंज किया था. जिसे रेसलर ने स्वीकार किया. जिसके बाद अब लोगों के अंदर और भी ज्यादा रोमांच पैदा हो चुका है. क्योंकि ये सिर्फ एक मैच ना होकर दो रेसलर के बीच जिंदगी की जंग भी होगी. ये मैच 9 अक्टूबर को शाम 5 बजे से खेला जाएगा. वहीं अपनी जीत दर्ज करने के लिए प्रतीक हर चुनौती को स्वीकार करने को तैयार है.
कौन है प्रतीक 'द लायन' : जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के अमोरा गांव का रहने वाला है 26 साल का प्रतीक. जिसने 12वीं तक की शिक्षा अपने गांव में ही पूरी की है. इसके बाद ग्रेजुएशन किया है. प्रतीक के पिता बताते है कि '' बचपन से ही प्रतीक को रेसलिंग देखने और वैसा ही बनने का शौक था. जिसके बाद उन्होंने अपने इकलौते बेटे को रेसलिंग में भेजने का ठान लिया और द ग्रेट खली के पास प्रशिक्षण के लिए भेजा. 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद ट्रेनिंग लेकर प्रतीक अब तक 200 से अधिक रेसलिंग में हिस्सा ले चुका है. प्रतीक अब प्रदेश में आयोजित होने वाले प्रो रेसलिंग में अपना दम दिखाने को तैयार है.
ये भी पढ़ें- खेल मंत्री उमेश पटेल से जानिए बचपन में कौन सा खेल था ज्यादा पसंद
छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा आयोजन : छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित प्रो रेसलिंग का आयोजन हो रहा (the unique war Pro Wrestling in raipur ) है. जहां देश विदेश के रेसलर के साथ जांजगीर का भी रेसलर अपनी जान की बाजी लगाएगा. प्रतीक द लायन की तैयारी को देखकर उसके परिजन और दोस्तों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. आयोजन समिति ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से मुलाकात कर उन्हें टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए न्योता दिया है.The Unique War Pro Wrestling 2022