ETV Bharat / bharat

Watch Video : अमरावती में पूर्व सीएम उद्धव और सांसद राणा के समर्थकों में पोस्टर वार

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अमरावती के दौरे पर हैं. इस दौरान शिवसेना यूबीटी और राणा दंपति के समर्थकों के बीच पोस्टर वार सामने आई. दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे के पोस्टर फाड़े.

tear each others posters
एक दूसरे के पोस्टर फाड़े
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 9:19 PM IST

देखिए वीडियो

अमरावती : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अमरावती दौरे पर हैं. इस बीच अमरावती शहर में शिवसेना और एमपी नवनीत राणा व एमएलए रवि राणा समर्थकों के बीच नोकझोंक की खबरें सामने आई हैं.

शिवसेना समर्थकों ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ राणा समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टर फाड़ दिए, वहीं राणा समर्थकों ने उद्धव ठाकरे के स्वागत के लिए शिवसेना (यूबीटी) समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टर फाड़ दिए.

उद्धव ठाकरे का रविवार को अमरावती दौरा है. इस दौरान विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा के साथ श्रीराम, हनुमान और बाला साहेब ठाकरे की तस्वीरों वाले पोस्टर शहर में देखे गए. इस पोस्टर पर श्रावण मास के अवसर पर शहर के गर्ल्स हाई स्कूल चौक पर हनुमान चालीसा का जिक्र किया गया था.

पोस्टर पर ये भी लिखा था कि हनुमान चालीसा का पाठ करने के विरोध में सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा पर उद्धव ठाकरे सरकार ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें 14 दिन के लिए जेल में डाल दिया था. इस पोस्टर से नाराज यूबीटी के शिव सेना कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

शहर में लगे इन सभी पोस्टरों को फाड़कर फेंक दिया. शिवसेना के जिला अध्यक्ष पराग गुड्डे ने चेतावनी दी कि 'अगर रवि राणा ने उद्धव ठाकरे की अमरावती यात्रा में बाधा डालने की कोशिश की, तो वह अपने घर पैरों पर नहीं जा पाएंगे.'

यूबीटी शिव सेना कार्यकर्ताओं ने सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ लगाए गए पोस्टर फाड़ दिए. इसके बाद राणा समर्थकों ने राजकमल चौक पर उद्धव ठाकरे के स्वागत के लिए लगाया गया पोस्टर फाड़ दिया. यूबीटी शिव सेना और राणा समर्थकों के बीच चल रहे इस पोस्टर वॉर को देखते हुए पुलिस ने शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है.

पढ़ें- Watch video: महाराष्ट्र में भाजपा को रोकने 13 पार्टियां एक मंच पर आईं, कहा- शरद पवार का समर्थन करेंगे

देखिए वीडियो

अमरावती : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अमरावती दौरे पर हैं. इस बीच अमरावती शहर में शिवसेना और एमपी नवनीत राणा व एमएलए रवि राणा समर्थकों के बीच नोकझोंक की खबरें सामने आई हैं.

शिवसेना समर्थकों ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ राणा समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टर फाड़ दिए, वहीं राणा समर्थकों ने उद्धव ठाकरे के स्वागत के लिए शिवसेना (यूबीटी) समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टर फाड़ दिए.

उद्धव ठाकरे का रविवार को अमरावती दौरा है. इस दौरान विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा के साथ श्रीराम, हनुमान और बाला साहेब ठाकरे की तस्वीरों वाले पोस्टर शहर में देखे गए. इस पोस्टर पर श्रावण मास के अवसर पर शहर के गर्ल्स हाई स्कूल चौक पर हनुमान चालीसा का जिक्र किया गया था.

पोस्टर पर ये भी लिखा था कि हनुमान चालीसा का पाठ करने के विरोध में सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा पर उद्धव ठाकरे सरकार ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें 14 दिन के लिए जेल में डाल दिया था. इस पोस्टर से नाराज यूबीटी के शिव सेना कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

शहर में लगे इन सभी पोस्टरों को फाड़कर फेंक दिया. शिवसेना के जिला अध्यक्ष पराग गुड्डे ने चेतावनी दी कि 'अगर रवि राणा ने उद्धव ठाकरे की अमरावती यात्रा में बाधा डालने की कोशिश की, तो वह अपने घर पैरों पर नहीं जा पाएंगे.'

यूबीटी शिव सेना कार्यकर्ताओं ने सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ लगाए गए पोस्टर फाड़ दिए. इसके बाद राणा समर्थकों ने राजकमल चौक पर उद्धव ठाकरे के स्वागत के लिए लगाया गया पोस्टर फाड़ दिया. यूबीटी शिव सेना और राणा समर्थकों के बीच चल रहे इस पोस्टर वॉर को देखते हुए पुलिस ने शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है.

पढ़ें- Watch video: महाराष्ट्र में भाजपा को रोकने 13 पार्टियां एक मंच पर आईं, कहा- शरद पवार का समर्थन करेंगे
Last Updated : Jul 9, 2023, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.