ETV Bharat / bharat

बनारस के रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा सूअर का मांस, मेन्यू में Pork की कई डिश - Kashi Vishwanath Temple

वाराणसी में सूअर के मांस के व्यंजन बेचे जाने की शिकायत स्थानीय अधिवक्ता ने की है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 10:46 PM IST

वाराणसी के रेस्टोरेंट में सूअर का मांस परोसे जाने की शिकायत लेकर एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह के पास पहुंचे अधिवक्ता श्रीपति मिश्रा

वाराणसी: काशी नगरी के होटल और रेस्टोरेंट में सूअर का मांस परोसे जाने का मामला सामने आया है. यहां के एक अधिवक्ता ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की है. उनका कहना है कि वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में सूअर के मांस की बनी डिश मेन्यू में रखा गया है. इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की गई है. जिसके बाद अधिकारियों के आदेश पर पुलिस टीम रेस्टोरेंट में छानबीन के लिए पहुंची थी. हालांकि, पुलिस को कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे इस बात की पुष्टि हो कि वहां पर इस तरह की चीजें बेची जा रहीं थीं.

अधिवक्ता श्रीपति मिश्रा की तरफ से एडिशनल कमिश्नर संतोष कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपा गया है. जिसमें उनकी तरफ से वाराणसी के दशाश्वमेध थाना स्थित हाथी फाटक के पास के एक रेस्टोरेंट में ऑनलाइन जैपनीज डिश के नाम पर मेन्यू में सूअर के मांस के व्यंजन बेचे जाने की शिकायत की गई है. इसके साथ ही उन्होंने इसके सबूत भी पेश किए. इस शिकायत के बाद एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह ने जांच के लिए टीम बनाई.

एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह का कहना है कि श्रीपति मिश्रा एडवोकेट द्वारा एक एप्लीकेशन दी गई थी, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि एक रेस्टोरेंट्स जो दशाश्वमेध क्षेत्र में है उसमें सूअर के मांस के व्यंजन की सप्लाई हो रही है. उनकी एप्लीकेशन पर जांच करवाई जा रही है. अगर आरोप सही पाया जाएगा तो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास का मामला होने की वजह से जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः आसाराम के यौन उत्पीड़न की शिकार युवती के पिता ने फिल्म "सिर्फ एक बंदा काफी है" पर जताई आपत्ति

वाराणसी के रेस्टोरेंट में सूअर का मांस परोसे जाने की शिकायत लेकर एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह के पास पहुंचे अधिवक्ता श्रीपति मिश्रा

वाराणसी: काशी नगरी के होटल और रेस्टोरेंट में सूअर का मांस परोसे जाने का मामला सामने आया है. यहां के एक अधिवक्ता ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की है. उनका कहना है कि वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में सूअर के मांस की बनी डिश मेन्यू में रखा गया है. इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की गई है. जिसके बाद अधिकारियों के आदेश पर पुलिस टीम रेस्टोरेंट में छानबीन के लिए पहुंची थी. हालांकि, पुलिस को कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे इस बात की पुष्टि हो कि वहां पर इस तरह की चीजें बेची जा रहीं थीं.

अधिवक्ता श्रीपति मिश्रा की तरफ से एडिशनल कमिश्नर संतोष कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपा गया है. जिसमें उनकी तरफ से वाराणसी के दशाश्वमेध थाना स्थित हाथी फाटक के पास के एक रेस्टोरेंट में ऑनलाइन जैपनीज डिश के नाम पर मेन्यू में सूअर के मांस के व्यंजन बेचे जाने की शिकायत की गई है. इसके साथ ही उन्होंने इसके सबूत भी पेश किए. इस शिकायत के बाद एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह ने जांच के लिए टीम बनाई.

एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह का कहना है कि श्रीपति मिश्रा एडवोकेट द्वारा एक एप्लीकेशन दी गई थी, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि एक रेस्टोरेंट्स जो दशाश्वमेध क्षेत्र में है उसमें सूअर के मांस के व्यंजन की सप्लाई हो रही है. उनकी एप्लीकेशन पर जांच करवाई जा रही है. अगर आरोप सही पाया जाएगा तो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास का मामला होने की वजह से जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः आसाराम के यौन उत्पीड़न की शिकार युवती के पिता ने फिल्म "सिर्फ एक बंदा काफी है" पर जताई आपत्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.