श्रीगंगानगर. करणपुर विधानसभा सीट को लेकर शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार करणपुर विधानसभा में 249 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान 80.50 प्रतिशत मतदान हुआ है. आठ जनवरी को श्रीगंगानगर के राजकीय महाविद्यालय में मतगणना होगी.
दोपहर बाद मतदान ने पकड़ी गतिः आज सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन सर्दी तेज होने के कारण मतदान काफी धीमी गति से चला. दोपहर होते होते मौसम साफ़ हो गया और अच्छी धुप खिली. मौसम खुलने से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी और मतदान समाप्ति तक मतदान प्रतिशत 80.50 तक पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें : श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्यमंत्री भजनलाल के लिए होगी पहली परीक्षा
कांग्रेस और भाजपा में है मुख्य मुकाबलाः करणपुर विधानसभा सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबले में कांग्रेस के रूपेंद्र सिंह कुन्नर और भाजपा के सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी हैं. बता दें कि भाजपा ने प्रत्याशी सुरेंदरपाल सिंह टीटी को चुनाव होने से पहले ही मंत्री बना दिया, जिसका कांग्रेस ने काफी विरोध भी किया. इस सीट को जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. दोनों ही पार्टियों के शीर्ष स्तर के नेता यहां प्रचार प्रसार करने पहुंचे.
8 जनवरी को श्रीगंगानगर में होगी मतगणनाः करणपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के बाद अब 8 जनवरी को मतगणना होगी. मतगणना श्रीगंगानगर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में होगी. मतगणना के लिए ईवीएम स्ट्रांग रूम व निर्धारित कमरों में 17 टेबल पर मतगणना होगी. जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि मतगणना में ईवीएम के लिए 14 टेबल, पीबी के लिए 02 तथा ईटीपीबीएमएस के लिए एक टेबल निर्धारित की गई है.