चेन्नई : तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि (Tamil Nadu Governor R N Ravi) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में अनूठी बात यह है कि उसमें राजनीति का कोई जिक्र नहीं होता है और यह अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर करने वाले आम लोगों से जुड़ा हुआ है. 'मन की बात' की 100वीं कड़ी के प्रसारण के अवसर पर रवि ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन में सबसे ज्यादा जिक्र तमिलनाडु का हुआ है.
रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के प्रसारण के अवसर पर यहां राजभवन में रवि ने कहा कि राजभवन के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है जब दूसरों के प्रेरणा देने वाले इतने सारे लोग एकत्र हैं. राज्यपाल ने कहा, 'राजभवन के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. इस दरबार हॉल में कई कार्यक्रम हुए हैं, कई अतिथितयों को सम्मानित किया गया है, लेकिन आज का दिन खास है क्योंकि आप सभी हमारे साथ हैं और आपलोग इस देश को बदलने के लिए अपने-अपने तरीके से क्रांति ला रहे हैं.'
रवि ने कहा, 'मन की बात के बारे में सबसे अनूठी चीज है कि इसमें कहीं राजनीति नहीं है. सामान्य तौर पर आज राजनीति इतनी प्रबल हो गई है कि जब भी हम किसी राजनेता के बारे में सोचते हैं, तो वे हमेशा राजनीति की बातें करते हैं. लेकिन इन 100 कड़ियों में उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) कभी राजनीति का जिक्र नहीं किया.' उन्होंने कहा कि राजनीति पर ध्यान देने की जगह मोदी लोगों से जुड़े और ऐसे लोगों के बारे में बात करना शुरू किया जो निस्वार्थ भाव से अपने-अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुआ लाइव प्रसारित
(पीटीआई-भाषा)