पटना : बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के घटक दल आरजेडी के एक विधायक ने हिंदू धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया है. इसके बाद से जहां बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए हमलावर दिख रही है. वहीं दूसरी तरह सहयोगी दल आरजेडी इस पूरे मामले से दूरी बनाते हुए विधायक के बयान को निजी विचार बता कर पल्ला झाड़ती दिख रही है.
माता दुर्गा और 33 करोड़ देवी-देवता को बताया काल्पनिक : दरअसल, सारा बवाल डेहरी से आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के मां दुर्गा को लेकर दिये गए विवादित बयान से उपजा है. फतेह बहादुर सिंह ने एक कार्यक्रम में मां दुर्गा को काल्पनिक बताते हुए दुर्गा पूजा पर होने वाले खर्च को फिजूलखर्ची बताया. इतना ही नहीं उन्होंने हिंदू धर्म के 33 करोड़ देवी देवताओं पर भी सवाल उठाया और इसे मनुवादियों की गढ़ी कहानी करार दिया.
"दुर्गा की कहानी काल्पनिक है. मेरे पास साक्ष्य है कि यह काल्पनिक पात्र है. हमारे देश में मनुवादियों के अनुसार 33 करोड़ देवी-देवता है और जब भारत में अंग्रेज आए तो यहां की आबादी 30 करोड़ थी. ऐसे में मनुवादियों ने लिखा की महिषासुर के करोड़ों सेना से अकेले दुर्गा लड़ी, तो जब मुट्ठी भर अंग्रेजों ने भारत को गुलाम बनाया तो दुर्गा क्या कर रही थी. उनके दसों हाथ का औजार कहां था. उन्होंने अंग्रेजों का संहार क्यों नहीं किया. "- फतेह बहादुर सिंह, विधायक, आरजेडी
गिरिराज सिंह ने कहा- बार-बार सनातन को न करें अपमानित : आरजेडी विधायक की माता दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से बीजेपी ने इसकी निंदा करते हुए सख्त लहजे में इस पर आपत्ति जताई. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो यहां तक कहा कि आरजेडी के नेता सनातन धर्म का लगातार अपमानित कर रही है. उन्होंने आरजेडी के साथ-साथ सीधे तौर पर इसके लिए नीतीश सरकार को जिम्मेवार बताया. उन्होंने कहा कि इन्होंने सनातन धर्म और हिंदूओं पर प्रहार करने का बीड़ा उठा लिया है.
"राज्य सरकार के लोग सनातन पर बार-बार प्रहार कर रही है. क्योंकि ये लोग हिंदुओं की सहिष्णुता की परीक्षा ले रहे हैं. कभी इनके मंत्री रामायण का अपमान करते हैं. विधायक दुर्गा माता को अपमानित करते हैं. अगर इनको हिम्मत है तो कुरान पर या मोहम्मद साहब पर बयान देकर देखें, तो सिर तन से जुदा हो जाएगा. मैं सरकार को चेतावनी देता हूं कि वह बार-बार हिंदुओं के देवी-देवताओं का अपमान करना बंद करें."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
बीजेपी ने आरजेडी को राक्षसी प्रवृति वाली पार्टी बताया : इधर बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने भी पार्टी की ओर से आरजेडी विधायक के आपत्तिजनक बयान का विरोध जताते हुए आरजेडी को राक्षसी प्रवृति और जल्लादी प्रवृति वाला बताया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म अहिंसा पर चलने वाला धर्म है. अगर दूध पीए हैं तो किसी और धर्म के बारे में बोल के देखें. इनको असली जगह पहुंचा दिया जाएगा. अरविंद सिंह ने कहा कि ऐसे विधायकों का बहिष्कार करना चाहिए. इनके दल की प्रवृति ही राक्षसी है.
जेडीयू ने आरजेडी विधायक के बयान से झाड़ा पल्ला : इधर इस पूरे प्रकरण पर जेडीयू आरजेडी विधायक के विवादित बयान से पल्ला झाड़ते और नसीहत देते हुए नजर आई. सरकार में जेडीयू से मंत्री श्रवण कुमार से जब इस पर पूछा गया तो, उन्होंने माता दुर्गा पर दिये गए आरजेडी विधायक के बयान को निजी विचार कहा और उन्होंने इसका पार्टी से कोई वास्ता नहीं बताया. श्रवण कुमार ने साफ कह दिया कि यह पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं है.
"मां दुर्गा पर जो भी कहा गया है वह आरजेडी विधायक का निजी बयान होगा. यह पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं है. कुछ लोग बिना सोचे-समझे बयान देते रहते हैं. किसी भी धर्म के खिलाफ ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए . चाहे सनातन धर्म हो या कोई भी धर्म हो. सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए और जो राजनीतिक या सार्वजनिक जीवन में हैं उनकी बातों से किसी की भावना को ठेंस नहीं पहुंचे इसका ध्यान रखना चाहिए."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें : RJD विधायक के विवादित बयान से JDU ने बनाई दूरी.. मंत्री श्रवण कुमार बोले- 'यह पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं'