नई दिल्ली: आरएसएस के वरिष्ठ नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार ने देश में चल रही स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में जिन्होंने भी व्यक्तव्य दिए हैं उसे लेकर मैं सभी मीडिया, नेताओं और मजहबी लोगों से कहूँगा कि वो सभी बयानों को साफ सुथरा कर दिखाएं ताकि जिससे देश में चल रही बांटने, भड़काने और लड़वाने की राजनीति पर विराम लग सके.
उन्होंने आगे कहा, इसमें चाहे नूपुर शर्मा का बयान हो या फिर तन को सर से जुदा कर देने का बयान हो, या फिर शुक्रवार को अमन शांति का दिन बनाने की बजाय पत्थरबाजी करके इसे पत्थरवार बनाने की कोशिश हो. हमें नफरत भरे व्यक्तव्यों का ठीक से विश्लेषण करने की जरूरत है. इसी क्रम में धार्मिक स्थलों पर विवाद के बारे में बोलते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि, स्थानों के बारे में फैसला संवाद और कानून से होगा. उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी इस तरह के असंवैधानिक, अमानवीय और हिंसात्मक कृत्य किए हैं उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए और दोषी को कठोर दंड मिलना चाहिए.
इंद्रेश कुमार ने कहा कि, भारत को तोड़ने, लड़वाने, बांटने और बदनाम करने के रास्ते को बंद करें. नेता चाहे मजहबी हों या राजनीतिक, भगवान उन्हे सद्बुद्धि दें. वहीं उनसे यह पूछे जाने पर कि उनकी नजर में कौन ऐसे लोग हैं या राजनीतिक दल हैं जो लोगों को भड़काने और लड़वाने का काम कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जानता है कि वह कौन लोग हैं, क्योंकि मीडिया ने उन्हें लगातार दिखाया है.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते आरएसएस की तरफ से एक बयान में कहा गया था कि मुसलमान समुदाय के नेताओं और मौलानाओं को सामने आना चाहिए और अपने समुदाय के लोगों को हिंसा न करने के लिए समझाना चाहिए. इस पर टिप्पणी करते हुए संघ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पहले ही दिन तन से सर जुदा करने और पत्थरवार जैसे हिंसात्मक व्यक्तियों की घोर निंदा की थी और कहा था कि इस्लाम बदनाम हो रहा है और मुसलमान शर्मशार.
यह भी पढ़ें- Pali Threat Case: नूपुर शर्मा की फोटो लगाने पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दी सुरक्षा
उन्होंने कहा कि मंच ने बयानों की निंदा करते हुए यह भी कहा था कि ये जो असंवैधानिक, अमानवीय और गैरखुदाई काम हो रहे हैं इनके खिलाफ खड़ा होना चाहिए और आज हजारों लाखों लोग इस तरफ बढ़े भी हैं. जो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपील की वही संघ ने भी किया कि अच्छे लोगों को आगे आना चाहिए और इस समय जो यह बाँटने, लड़वाने और भड़काने की राजनीति और मजहबी नीति चल रही है इस पर विराम लगाने के लिए अपनी प्रखर भूमिका निभाना चाहिए.