मुंबई : चुनाव रणनीतिकार (election strategist) प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party-RCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों के बीच बातचीत करीब तीन घंटे चली, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलें शुरू हो गई हैं.
पत्रकारों से नहीं हुए रूबरू
राकांपा सूत्रों ने बताया कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के अलावा पवार ने प्रशांत किशोर के लिए भोज का भी आयोजन किया. बैठक दिन में करीब दो बजे तक चली लेकिन न तो प्रशांत किशोर और न ही पवार ने राकांपा प्रमुख के आवास ‘सिल्वर ओक’ के बाहर मौजूद पत्रकारों को कुछ बताया.
पवार की प्रशांत से पहली मुलाकात
तमिलनाडु (Tamilnadu) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में क्रमश: द्रमुक (Dravida Munnetra Kazhagam-DMK) और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) की जीत के बाद पवार के साथ प्रशांत किशोर की यह पहली मुलाकात है. किशोर ने विधानसभा चुनावों में इन पार्टियों की चुनावी रणनीति बनाने में मदद की थी. विधानसभा चुनावों के बाद प्रशांत किशोर ने कहा था कि अब वह इस क्षेत्र को छोड़ रहे हैं.
पढ़ेंः पवार ने जताया भरोसा, महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार पूरा करेगी कार्यकाल
डिप्टी सीएम ने बैठक को नहीं दिया तवज्जो
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Maharashtra) अजित पवार (Ajit Pawar) ने इस बैठक को तवज्जो नहीं दिया और कहा कि प्रशांत किशोर पहले ही कह चुके हैं कि अब वह चुनाव रणनीतिकार नहीं रहेंगे. शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि कई नेता प्रशांत किशोर के संपर्क में हैं जबकि राकांपा के छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने कहा कि उन्हें बैठक के एजेंडा को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
भुजबल ने कहा कि किशोर एक सफल राजनीतिक रणनीतिकार हैं. उन्हें भरोसा है कि पवार प्रशांत किशोर के सुझावों पर गौर करेंगे. किशोर ने 2019 में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की थी, जिसके बाद ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharastra CM) बने थे.