ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान का आरोप, 'ईडी के छापे के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता' - Enforcement Directorate

ईडी द्वारा की गई छापेमारी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी. लोग मेरा विकास बर्दाश्त नहीं कर सकते. ये आरोप लगाया है कर्नाटक के कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान ने.

Karnataka News, Enforcement Directorate
प्रवर्तन निदेशालय
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 5:18 PM IST

बेंगलुरु: पूर्व मंत्री और कर्नाटक के कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनसे जुड़े विभिन्न ठिकानों पर हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों द्वारा डाले गए छापे की वजह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी. उन्होंने भाजपा और जनता दल (सेकुलर) पर उनके खिलाफ अभियान चलाने का भी आरोप लगाया.

हालांकि, जद (S) के दूसरे सबसे प्रमुख नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया जिसके मुताबिक उन्होंने ईडी अधिकारियों को शिकायत की थी. भाजपा ने इस पर अब तक प्रतिक्रिया नहीं दी है. ईडी ने पांच अगस्त को खान के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी.

कांग्रेस विधायक के मुताबिक छापेमारी उनकी इमारत से संबंधित थी जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया था और सभी की ईर्ष्या की वजह बनी. खान ने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की वजह से की गई. लोग मेरा विकास बर्दाश्त नहीं कर सकते. जो घर मैंने बनवाया उससे कई की भौंहें तन गईं जो स्वभाविक भी है.

मुझे इसका सामना करना है और मैं करूंगा. खुदा ने मुझे इसका सामना करने के लिए पर्याप्त ताकत दी है. खान ने उनकी पार्टी के किसी नेता की शिकायत पर छापेमारी की संभावना को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के किसी ने ऐसा (ईडी से शिकायत) नहीं की है और वे फर्जी खबरें है. दूसरे दलों के लोगों ने यह किया है.

पढ़ें: ED ने कंस्ट्रक्शन कारोबारी अविनाश भोसले की 4 करोड़ की संपत्ति की कुर्क, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

यह भाजपा या जद (एस) कर सकती है. चामराजपेट से कांग्रेस विधायक ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें चार से पांच शिकायतें मिली है, जिनके आधार पर तलाशी ली जा रही है.

खान के आरोपों पर कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने किसी की भी शिकायत नहीं की है. कहा कि जिन्होंने शिकायत की है, वे ही उचित जवाब दे सकते हैं. राजनीति में रहने के दौरान हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अगर हम सही हैं तो कोई हमारे खिलाफ कुछ भी नहीं कर सकता.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु: पूर्व मंत्री और कर्नाटक के कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनसे जुड़े विभिन्न ठिकानों पर हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों द्वारा डाले गए छापे की वजह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी. उन्होंने भाजपा और जनता दल (सेकुलर) पर उनके खिलाफ अभियान चलाने का भी आरोप लगाया.

हालांकि, जद (S) के दूसरे सबसे प्रमुख नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया जिसके मुताबिक उन्होंने ईडी अधिकारियों को शिकायत की थी. भाजपा ने इस पर अब तक प्रतिक्रिया नहीं दी है. ईडी ने पांच अगस्त को खान के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी.

कांग्रेस विधायक के मुताबिक छापेमारी उनकी इमारत से संबंधित थी जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया था और सभी की ईर्ष्या की वजह बनी. खान ने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की वजह से की गई. लोग मेरा विकास बर्दाश्त नहीं कर सकते. जो घर मैंने बनवाया उससे कई की भौंहें तन गईं जो स्वभाविक भी है.

मुझे इसका सामना करना है और मैं करूंगा. खुदा ने मुझे इसका सामना करने के लिए पर्याप्त ताकत दी है. खान ने उनकी पार्टी के किसी नेता की शिकायत पर छापेमारी की संभावना को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के किसी ने ऐसा (ईडी से शिकायत) नहीं की है और वे फर्जी खबरें है. दूसरे दलों के लोगों ने यह किया है.

पढ़ें: ED ने कंस्ट्रक्शन कारोबारी अविनाश भोसले की 4 करोड़ की संपत्ति की कुर्क, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

यह भाजपा या जद (एस) कर सकती है. चामराजपेट से कांग्रेस विधायक ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें चार से पांच शिकायतें मिली है, जिनके आधार पर तलाशी ली जा रही है.

खान के आरोपों पर कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने किसी की भी शिकायत नहीं की है. कहा कि जिन्होंने शिकायत की है, वे ही उचित जवाब दे सकते हैं. राजनीति में रहने के दौरान हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अगर हम सही हैं तो कोई हमारे खिलाफ कुछ भी नहीं कर सकता.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.