नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज सुबह 58 साल की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले 42 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. उन्हें बीती 10 अगस्त को सीने में दर्द होने के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. राजू श्रीवास्तव के देहांत से न सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बड़ा नुकसान हुआ है, बल्कि उनके प्रशंसकों के बीच भी शोक की लहर दौड़ गई है. इतना ही नहीं राजनीतिक गलियारों में भी राजू श्रीवास्तव के लिए शोक जताया जा रहा है.
जहां एक ओर बॉलीवुड के कलाकार उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देश के दिग्गज नेताओं ने भी उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की है. देश के दिग्गज नेताओं ने ट्विटर के माध्यम से राजू श्रीवास्तव के लिए शोक व्यक्त किया है. यहां देखिए कि किस राजनेता ने उनके लिए क्या कहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त किया दुख
-
Raju Srivastava brightened our lives with laughter, humour and positivity. He leaves us too soon but he will continue to live in the hearts of countless people thanks to his rich work over the years. His demise is saddening. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/U9UjGcfeBK
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Raju Srivastava brightened our lives with laughter, humour and positivity. He leaves us too soon but he will continue to live in the hearts of countless people thanks to his rich work over the years. His demise is saddening. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/U9UjGcfeBK
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2022Raju Srivastava brightened our lives with laughter, humour and positivity. He leaves us too soon but he will continue to live in the hearts of countless people thanks to his rich work over the years. His demise is saddening. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/U9UjGcfeBK
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2022
पढ़ें: नहीं रहे हिंदी के पहले स्टेंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, 58 साल की उम्र में निधन
राजनाथ ने व्यक्त किया शोक
-
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 21, 2022सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 21, 2022
अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
-
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) September 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) September 21, 2022सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) September 21, 2022
पढ़ें: Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव के निधन से फिल्म जगत समेत देशभर में दौड़ी शोक की लहर
केजरीवाल ने भी जताया शोक
-
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। pic.twitter.com/l7cPK1bCAS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। pic.twitter.com/l7cPK1bCAS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 21, 2022मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। pic.twitter.com/l7cPK1bCAS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 21, 2022
एकनाथ शिंदे ने दी श्रद्धाजंलि
-
सुप्रसिद्ध कॉमेडीयन राजू श्रीवास्तव यांचे उपचारादरम्यान दिल्ली येथे निधन झाले असून ही घटना मनोरंजन विश्वाला हादरा देणारी आहे. त्यांच्या कुटुंबियांच्या दुःखात मी सहभागी आहे. परमेश्वर श्रीवास्तव यांच्या आत्म्यास सद्गती प्रदान करो हीच प्रार्थना. भावपूर्ण श्रद्धांजली….
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) September 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सुप्रसिद्ध कॉमेडीयन राजू श्रीवास्तव यांचे उपचारादरम्यान दिल्ली येथे निधन झाले असून ही घटना मनोरंजन विश्वाला हादरा देणारी आहे. त्यांच्या कुटुंबियांच्या दुःखात मी सहभागी आहे. परमेश्वर श्रीवास्तव यांच्या आत्म्यास सद्गती प्रदान करो हीच प्रार्थना. भावपूर्ण श्रद्धांजली….
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) September 21, 2022सुप्रसिद्ध कॉमेडीयन राजू श्रीवास्तव यांचे उपचारादरम्यान दिल्ली येथे निधन झाले असून ही घटना मनोरंजन विश्वाला हादरा देणारी आहे. त्यांच्या कुटुंबियांच्या दुःखात मी सहभागी आहे. परमेश्वर श्रीवास्तव यांच्या आत्म्यास सद्गती प्रदान करो हीच प्रार्थना. भावपूर्ण श्रद्धांजली….
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) September 21, 2022
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है और इस घटना ने मनोरंजन जगत को झकझोर कर रख दिया है. मैं उनके परिवार के दुख में शामिल हूं. भगवान श्रीवास्तव उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि....
पढ़ें: शानदार रहा राजू श्रीवास्तव का उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु में काम, यूपी में खूब बढ़ी फिल्मों की शूटिंग
जेपी नड्डा ने कहा निशब्द हूं
-
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूँ। राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी।शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों एवं प्रशंसको के साथ है।ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूँ। राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी।शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों एवं प्रशंसको के साथ है।ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 21, 2022सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूँ। राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी।शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों एवं प्रशंसको के साथ है।ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 21, 2022
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूं. राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों एवं प्रशंसकों के साथ हैं. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.
योगी आदित्यनाथ ने भी व्यक्त किया शोक
-
अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं।
">अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 21, 2022
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं।अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 21, 2022
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की विधा को अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश की परंपरागत कला की विधाओं के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा. अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं.
देवेंद्र फणनवीस ने कहा आप तो हंसाते ही अच्छे लगते थे, रुलाते नहीं!
-
आप तो हँसाते ही अच्छे लगते थे, रुलाते नहीं!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बेहद दुखद समाचार,
हमारे मित्र, पूरे देश को हसानेवाले राजू श्रीवास्तव जी अब हमारे बीच नहीं रहे!
सोचा भी न था की इसी साल १३ मई को वर्सोवा फेस्टिवल में हुई अपनी मुलाकात आखरी होगी।
मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करता हूँ।
ॐ शान्ति 🙏 pic.twitter.com/edBm5F6Q0Z
">आप तो हँसाते ही अच्छे लगते थे, रुलाते नहीं!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 21, 2022
बेहद दुखद समाचार,
हमारे मित्र, पूरे देश को हसानेवाले राजू श्रीवास्तव जी अब हमारे बीच नहीं रहे!
सोचा भी न था की इसी साल १३ मई को वर्सोवा फेस्टिवल में हुई अपनी मुलाकात आखरी होगी।
मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करता हूँ।
ॐ शान्ति 🙏 pic.twitter.com/edBm5F6Q0Zआप तो हँसाते ही अच्छे लगते थे, रुलाते नहीं!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 21, 2022
बेहद दुखद समाचार,
हमारे मित्र, पूरे देश को हसानेवाले राजू श्रीवास्तव जी अब हमारे बीच नहीं रहे!
सोचा भी न था की इसी साल १३ मई को वर्सोवा फेस्टिवल में हुई अपनी मुलाकात आखरी होगी।
मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करता हूँ।
ॐ शान्ति 🙏 pic.twitter.com/edBm5F6Q0Z
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने कहा कि आप तो हंसाते ही अच्छे लगते थे, रुलाते नहीं! बेहद दुखद समाचार, हमारे मित्र, पूरे देश को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव जी अब हमारे बीच नहीं रहे! सोचा भी न था की इसी साल 13 मई को वर्सोवा फेस्टिवल में हुई अपनी मुलाकात आखरी होगी. मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करता हूं. ॐ शान्ति.