पलामूः माओवादियों के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रमोद मिश्रा के साथ उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है. उसको सुरक्षा एजेंसी और विभिन्न बलों ने झारखंड-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. हालांकि यह इलाका बिहार के गया से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Palamu News: जेजेएमपी का एरिया कमांडर गिरफ्तार, कई बड़े नक्सल हमले का है आरोपी
प्रमोद मिश्रा माओवादियों का पोलित ब्यूरो सदस्य है. उस पर झारखंड में एक करोड़ के इनाम का प्रस्ताव था. प्रमोद मिश्रा से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. कुछ महीने पहले तक प्रमोद मिश्रा सारंडा के इलाके में मौजूद था. मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद मिश्रा माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सुप्रीमो की दौड़ में शामिल था. माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के राज्य शामिल हैं. ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो का मुख्यालय झारखंड का सारंडा है.
माओवादियों के पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा और प्रमोद मिश्रा के बीच ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के कमांडर को लेकर विवाद था. प्रमोद मिश्रा मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. इससे पहले पुलिस ने 2008-09 में प्रमोद मिश्रा को गिरफ्तार किया था. 2006 में माओवादियों ने उसको पोलित ब्यूरो सदस्य बनाया था. प्रमोद मिश्रा पर झारखंड और बिहार में दो दर्जन से अधिक नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. वो झारखंड बिहार सीमा पर मौजूद छकरबंधा के इलाके में माओवादियों को मजबूत कर रहा था. जून 2022 में छकरबंधा के इलाके को सुरक्षाबलों ने खाली करवाया था. उस दौरान खबर निकल कर सामने आई थी कि प्रमोद मिश्रा सारंडा भाग गया था. सारंडा के इलाके में कई नक्सली हमले का भी वो आरोपी है. पुलिस के सर्च ऑपरेश के दौरान वहां से उसके फरार होने की सूचना थी.