नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में शनिवार को नाै आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. इन सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. सुरक्षा के दृष्टि से जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोपियों की फिजिकल पेशी नहीं की गई. पहले भी कोर्ट के अंदर आरोपियों के ऊपर हमला करने की कोशिश की गई थी.
इसको देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जहांगीरपुरी हिंसा से जुड़े आरोपियों को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया. इनमें से जिन पांच आराेपियाें के ऊपर रासुका यानी एनएसए लगाई गई थी उनको कोर्ट ने आठ दिनाें के रिमांड पर पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. अन्य चार आराेपियाें को judicial custody में भेज दिया गया. जिन पांच लोगों पर रासुका लगाई गई थी उनसे पुलिस अब कई अहम जानकारियां निकाल सकती है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली से बाहर कितनी संपत्ति इतने सालों में अंसार ने जुटाई है और बंगाल से क्या कनेक्शन है इन तमाम चीजों पर भी पूछताछ की जा सकती है. बंगाल ले जा कर भी संपत्तियों की जांच पुलिस कर सकती है.
इसे भी पढ़ेंः जहांगीरपुरी हिंसा: ईडी ने आरोपितों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया