हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नीत सरकार के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार सुनील कानुगोलू के यहां स्थित कार्यालय पर छापा मारा. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. कांगेस द्वारा जारी एक बयान में दावा किया गया है कि रणनीतिकार के कार्यालय में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने 'तेलंगाना पुलिस के अत्याचारी रवैये पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. कांग्रेस का आरोप है कि तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद में तेलंगाना कांग्रेस वार रूम से 5 लोगों को सख्ती से प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: शीतकालीन सत्र 2022 : लोकसभा में चीन पर चर्चा से इनकार, विपक्ष ने किया वॉक आउट
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद पुलिस की साइबर शाखा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने और राज्य सरकार तथा बीआरएस के खिलाफ मानहानिकर टिप्पणियां सोशल मीडिया पर साझा करने को लेकर दर्ज एक मामले में मधपुर स्थित कानुगोलू के कार्यालय पर छापा मारा. इस घटनाक्रम पर गुस्सा जताते हुए तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष व सांसद ए. रेवंत रेड्डी ने राज्य में बुधवार को प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने को भी कहा है.