ETV Bharat / bharat

कौशांबी में हिस्ट्रीशीटरों के गांव में लेडी डॉन शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान - प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हुईं हैं. इसके बावजूद उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.

कौशांबी में लेडी डॉन  शाइस्ता की तलाश में सर्च अभियान.
कौशांबी में लेडी डॉन शाइस्ता की तलाश में सर्च अभियान.
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 12:27 PM IST

कौशांबी में लेडी डॉन शाइस्ता की तलाश में सर्च अभियान.

कौशांबी : जिले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के कथित तौर पर छिपे होने की सूचना पर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस की टीमें लेडी डॉन की तलाश में लगातार सर्च अभियान चला रहीं हैं. शनिवार को भी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के गांव बैसकाटी में सर्च अभियान चलाया. हालांकि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस इस अभियान को निकाय चुनाव के तहत की जा रही कार्रवाई बता रही है.

जिले के करारी कोतवाली क्षेत्र के बैसकाटी को हिस्ट्रीशीटरों का गांव कहा जाता है. गांव में कुल 21 हिस्ट्रीशीटर हैं. शनिवार की सुबह भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंची. इसके बाद गांव के प्रत्येक घर में जाकर तलाशी ली गई. पुलिस ने पूरे गांव की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया. संदिग्ध लोगों और हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ की.

बता दें कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन भी आरोपी है. पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा है. उमेश पाल की हत्या के मामले में पुलिस ने शाइस्ता के बेटे असद और शूटर गुलाम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. इसके बाद माफिया अतीक और अशरफ की भी हत्या हो गई थी.

पुलिस की जांच में शाइस्ता को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. लेडी डॉन प्रयागराज के मुंडेरा इलाके की रहने वाली है. बैसकाटी गांव में हिस्ट्रीशीटर लेडी डॉन मुंडी पासी भी रहती है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद शाइस्ता परवीन को आखिरी बार मुंडी के साथ देखा गया था. इसके बाद शाइस्ता लगातार पुलिस को चकमा दे रही है. सूत्र बताते हैं कि अनुसूचित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली लेडी डॉन मुंडी कौशांबी के किसी बस्ती में छिपी है.

इनपुट के बाद पुलिस को लेडी डॉन मुंडी की भी तलाश है. मुंडी से पुलिस को शाइस्ता के बारे में अहम जानकारी मिलने की आशंका है. इसके अलावा पुलिस ने संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पलाना गांव में भी सर्च अभियान चलाया था. इसके बाद आज करारी थाना क्षेत्र के बेंसकाटी गांव में भी सर्च अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ें : कौशांबी में शाइस्ता परवीन की तलाश, आईटीबीपी जवानों के साथ पुलिस कर रही छापेमारी

कौशांबी में लेडी डॉन शाइस्ता की तलाश में सर्च अभियान.

कौशांबी : जिले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के कथित तौर पर छिपे होने की सूचना पर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस की टीमें लेडी डॉन की तलाश में लगातार सर्च अभियान चला रहीं हैं. शनिवार को भी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के गांव बैसकाटी में सर्च अभियान चलाया. हालांकि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस इस अभियान को निकाय चुनाव के तहत की जा रही कार्रवाई बता रही है.

जिले के करारी कोतवाली क्षेत्र के बैसकाटी को हिस्ट्रीशीटरों का गांव कहा जाता है. गांव में कुल 21 हिस्ट्रीशीटर हैं. शनिवार की सुबह भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंची. इसके बाद गांव के प्रत्येक घर में जाकर तलाशी ली गई. पुलिस ने पूरे गांव की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया. संदिग्ध लोगों और हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ की.

बता दें कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन भी आरोपी है. पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा है. उमेश पाल की हत्या के मामले में पुलिस ने शाइस्ता के बेटे असद और शूटर गुलाम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. इसके बाद माफिया अतीक और अशरफ की भी हत्या हो गई थी.

पुलिस की जांच में शाइस्ता को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. लेडी डॉन प्रयागराज के मुंडेरा इलाके की रहने वाली है. बैसकाटी गांव में हिस्ट्रीशीटर लेडी डॉन मुंडी पासी भी रहती है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद शाइस्ता परवीन को आखिरी बार मुंडी के साथ देखा गया था. इसके बाद शाइस्ता लगातार पुलिस को चकमा दे रही है. सूत्र बताते हैं कि अनुसूचित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली लेडी डॉन मुंडी कौशांबी के किसी बस्ती में छिपी है.

इनपुट के बाद पुलिस को लेडी डॉन मुंडी की भी तलाश है. मुंडी से पुलिस को शाइस्ता के बारे में अहम जानकारी मिलने की आशंका है. इसके अलावा पुलिस ने संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पलाना गांव में भी सर्च अभियान चलाया था. इसके बाद आज करारी थाना क्षेत्र के बेंसकाटी गांव में भी सर्च अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ें : कौशांबी में शाइस्ता परवीन की तलाश, आईटीबीपी जवानों के साथ पुलिस कर रही छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.