ETV Bharat / bharat

जनता कर्फ्यू में धड़ल्ले से घूम रही थी मामा की भांजियां, अफसर ने लगवाई उठक-बैठक - punished four girls for not following Corona curfew

मध्य प्रदेश में जनता कर्फ्यू के दौरान धड़ल्ले से घूम रही चार लड़कियों को टहलना भारी पड़ गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मुरैना के पोरसा का है, जहां स्थिति का जायजा लेने निकले तहसीलदार ने सड़क पर घूमती रही चार लड़कियों से उठक-बैठक लगवा दी.

जनता कर्फ्यू
जनता कर्फ्यू
author img

By

Published : May 8, 2021, 12:53 PM IST

मुरैना : मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते एक ओर जहां शासन-प्रशासन लोगों को जागरूक करने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर जनता की सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए जनता कर्फ्यू के बाद भी लोग अपनी मनमर्जी चलाते सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो मुरैना के पोरसा से सामने आ रहा है, जिसमें प्रशासन के अधिकारी चार लड़कियों से उठक-बैठक लगवाते नजर आ रहे हैं.

चार भांजियों से लगवाई उठक-बैठक

पोरसा में शुक्रवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान, बैंक जा रही चार लड़कियों से पोरसा तहसीलदार ने उठक बैठक लगवा दी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जिस अधिकारी ने मामा की भांजियों से उठक बैठक लगवाई है, वे पोरसा के नायब तहसीलदार राजकुमार नागौरिया हैं.

पढ़ें- मटनवाले चाचा बनकर शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे पुलिस आयुक्त, जानें मामला

तहसीलदार ने भांजियों से लगवाई उठक-बैठक
दरअसल, पोरसा तहसील में कोरोना कर्फ्यू के बीच तहसीलदार राजकुमार नागौरिया सब्जी मंडी रोड पर स्थिति देखने निकले थे, तभी उन्हें चार लड़कियां सड़क पर घूमती नजर आई. इस दौरान तहसीलदार ने उन लड़कियों को रोककर घर से बाहर निकलने की वजह पूछी. जिस पर लड़कियों ने जवाब दिया कि उनकी एक सहेली बैंक से रुपये निकालने जा रही है.

जुर्माना नहीं तो उठक बैठक
तहसीलदार ने चारों लड़कियों को बताया कि उन्होंने जनता कर्फ्यू का उल्लंघन किया है, जिसके चलते उन चारों लड़कियों पर 100-100 रुपये का जुर्माना लगेगा. लड़कियों ने तहसीलदार को बताया कि उनके पास रुपये नहीं हैं. जिस पर तहसीलदार ने उन्हें जुर्माने की जगह उठक-बैठक लगाने को कहा. गलती मानते हुए लड़कियों ने उठक-बैठक लगाना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ें- देश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक केस

कार्रवाई होगी या नही?
वहीं जब लड़कियों के उठक-बैठक के वीडियो के बारे में पोरसा तहसीलदार राजकुमार नागौरिया से फोन पर बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी तरीके की कार्रवाई से इंकार कर दिया.

मुरैना : मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते एक ओर जहां शासन-प्रशासन लोगों को जागरूक करने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर जनता की सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए जनता कर्फ्यू के बाद भी लोग अपनी मनमर्जी चलाते सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो मुरैना के पोरसा से सामने आ रहा है, जिसमें प्रशासन के अधिकारी चार लड़कियों से उठक-बैठक लगवाते नजर आ रहे हैं.

चार भांजियों से लगवाई उठक-बैठक

पोरसा में शुक्रवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान, बैंक जा रही चार लड़कियों से पोरसा तहसीलदार ने उठक बैठक लगवा दी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जिस अधिकारी ने मामा की भांजियों से उठक बैठक लगवाई है, वे पोरसा के नायब तहसीलदार राजकुमार नागौरिया हैं.

पढ़ें- मटनवाले चाचा बनकर शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे पुलिस आयुक्त, जानें मामला

तहसीलदार ने भांजियों से लगवाई उठक-बैठक
दरअसल, पोरसा तहसील में कोरोना कर्फ्यू के बीच तहसीलदार राजकुमार नागौरिया सब्जी मंडी रोड पर स्थिति देखने निकले थे, तभी उन्हें चार लड़कियां सड़क पर घूमती नजर आई. इस दौरान तहसीलदार ने उन लड़कियों को रोककर घर से बाहर निकलने की वजह पूछी. जिस पर लड़कियों ने जवाब दिया कि उनकी एक सहेली बैंक से रुपये निकालने जा रही है.

जुर्माना नहीं तो उठक बैठक
तहसीलदार ने चारों लड़कियों को बताया कि उन्होंने जनता कर्फ्यू का उल्लंघन किया है, जिसके चलते उन चारों लड़कियों पर 100-100 रुपये का जुर्माना लगेगा. लड़कियों ने तहसीलदार को बताया कि उनके पास रुपये नहीं हैं. जिस पर तहसीलदार ने उन्हें जुर्माने की जगह उठक-बैठक लगाने को कहा. गलती मानते हुए लड़कियों ने उठक-बैठक लगाना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ें- देश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक केस

कार्रवाई होगी या नही?
वहीं जब लड़कियों के उठक-बैठक के वीडियो के बारे में पोरसा तहसीलदार राजकुमार नागौरिया से फोन पर बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी तरीके की कार्रवाई से इंकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.