मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छापा मारकर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान 2 अभिनेत्रियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. खबर के अनुसार दोनों अभिनेत्री तमिल फिल्मों में काम कर चुकी है.
बता दें ठाणे पुलिस को सूचना मिली थी कि ठाणे के पंचपाखाडी स्थित नटराज सोसायटी में देह व्यापार हो रहा है. पुलिस ने योजना बनाकर छापे मारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 2 तमिल एक्ट्रेस है. पुलिस ने बताया कि एजेंट ने 2 लाख रुपये की मांग थी जिसके बाद 1 लाख 80 हजार रुपये में सौदा पक्का हुआ था. दोनों एक्ट्रेस जिस्मफरोशी के लिए लाखों रुपये लेती थी.
पढ़ें : यूपी : थाईलैंड से आई कॉलगर्ल की कोरोना से मौत, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि कस्टमर को दिए तय समय पर दोनो एक्ट्रेस ठाणे के पंचपाखाडी स्थित नटराज सोसायटी के एक फ्लॅट पर आई थी. इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच इकाई 1 को पहले से थी. जिसके बाद पुलिस ने छापे मारी कर 5 लोगों को धर पकड़ लिया. घटनास्थल से 2 तमिल अभिनेत्री, एक महिला फ्लैट मालिक, महिला एजेंट और एक पुरुष दलाल को मिलाकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच आगे की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों एक्ट्रेस तमिल फिल्म इंडस्ट्री में लीड रोल कर चुकी हैं. साथ ही बॉलीवुड में भी कई सिनेमा और टीवी सीरियल्स में भी इन दो अभिनेत्रियों ने काम किया है.