नई दिल्ली/हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को तेलंगाना में हैदराबाद और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का दौरा करेंगे. पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री हैदराबाद में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) के 20 साल पूरे होने पर होने वाले समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 2022 के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के ग्रेजुएशन प्रोग्राम को भी संबोधित करेंगे. यह जानकारी आईएसबी के डीन प्रोफेसर मदन पिल्लुतला ने दी. इस संस्थान का उद्घाटन 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. हैदराबाद के दौरे के दौरान उनके साथ तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव मौजूद नहीं रहेंगे.
माना जा रहा है कि पिछले साल हुए विधानसभा उपचुनाव के बाद से बीजेपी और तेलंगाना राष्ट्र समिति के बीच तल्खी बढ़ी है. दोनों पार्टी के नेताओं के बीच बयानबाजी भी जमकर हो रही है. इसका असर प्रधानमंत्री के दौरे पर दिखेगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी फरवरी में स्टेच्यू ऑफ इक्वैलिटी को राष्ट्र को समर्पित करने हैदराबाद आए थे. तब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान नदारद रहे. उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत पीएम की अगवानी भी नहीं की थी. सीएम केसीआर ने कहा था कि वह स्वस्थ नहीं हैं, इसलिए वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे.
पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री 26 मई को चेन्नई भी जाएंगे, जहां वह 31,400 करोड़ की लागत से बने 11 प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे. बयान में यह उम्मीद जताई गई है कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में उल्लेखनीय सुधार करने में मदद मिलेगी. इससे राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद मिलेगी. चेन्नई में, प्रधानमंत्री 2,900 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली पांच परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे, इनमें 75 किलोमीटर लंबी मदुरै-तेनी रेलवे गेज परिवर्तन परियोजना शामिल है, जिसे बनाने में 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है. इसके अलावा वह पीएनजी के लिए बनाए गए 115 किलोमीटर लंबे एन्नोर-चेंगलपट्टू सेक्शन और 271 किलोमीटर लंबे तिरुवल्लूर-बेंगलुरु सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. इस प्रोजेक्ट से तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में पीएनजी की आपूर्ति में मदद मिलेगी.
(आईएएनएस इनपुट)
पढ़ें : तेलंगाना में मोदी के दौरे से दौरान नदारद रहे मुख्यमंत्री KCR, भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया