ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने पीएमओ में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई राखी

रक्षा बंधन के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मियों, सहायकों सहित अन्य कर्मचारियों की बेटियों से राखी बंधवाई. इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चियों को एक एक तिरंगा देकर हर घर तिरंगा अभियान में भागिदारी भी की.

pm tied rakhi pmo employees daughters
प्रधानमंत्री पीएमओ कर्मचारी बेटी राखी बंधवाई
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 5:57 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मियों, सहायकों और अन्य कर्मचारियों की बेटियों से राखी बंधवाई. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर इन बच्चियों से राखी बंधवाई. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री को राखी बांधने वालों में सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियां शामिल थीं.

ww
बच्ची से राखी बंधवाते प्रधानमंत्री

अधिकारियों ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें प्रधानमंत्री सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियों से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने बाद में इससे जुड़़ी कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं और कहा कि इस बार का रक्षाबंधन बहुत खास रहा. इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी थीं. भाई और बहन के बीच प्रेम के प्रतीक के रूप में सावन माह की पूर्णिमा को देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें-बेस्ट मुहूर्त अभी है बाकी, आज ही सबसे ज्यादा शुभ इस मुहूर्त में मनाएं रक्षाबंधन

पीएमओ के अधिकारियों ने बताया कि रक्षाबंधन समारोह के बाद प्रधानमंत्री ने सभी बच्चियों को एक-एक तिरंगा दिया और ऐसा करके उन्होंने 'हर घर तिरंगा' अभियान में भागीदारी की. अधिकारियों की ओर से भेजे गए एक वीडियो में प्रधानमंत्री बच्चियों के साथ हाथों में तिरंगा लहराते देखे गए. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देश के नागरिकों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने का आग्रह किया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मियों, सहायकों और अन्य कर्मचारियों की बेटियों से राखी बंधवाई. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर इन बच्चियों से राखी बंधवाई. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री को राखी बांधने वालों में सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियां शामिल थीं.

ww
बच्ची से राखी बंधवाते प्रधानमंत्री

अधिकारियों ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें प्रधानमंत्री सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियों से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने बाद में इससे जुड़़ी कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं और कहा कि इस बार का रक्षाबंधन बहुत खास रहा. इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी थीं. भाई और बहन के बीच प्रेम के प्रतीक के रूप में सावन माह की पूर्णिमा को देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें-बेस्ट मुहूर्त अभी है बाकी, आज ही सबसे ज्यादा शुभ इस मुहूर्त में मनाएं रक्षाबंधन

पीएमओ के अधिकारियों ने बताया कि रक्षाबंधन समारोह के बाद प्रधानमंत्री ने सभी बच्चियों को एक-एक तिरंगा दिया और ऐसा करके उन्होंने 'हर घर तिरंगा' अभियान में भागीदारी की. अधिकारियों की ओर से भेजे गए एक वीडियो में प्रधानमंत्री बच्चियों के साथ हाथों में तिरंगा लहराते देखे गए. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देश के नागरिकों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने का आग्रह किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.