ETV Bharat / bharat

pm security breach : सीएम चन्नी ने जताया दुख, बोले- तुम सलामत रहो कयामत तक, खुदा करे कि कयामत ना हो - CM Channi wished PM Modi long life

पीएम मोदी की 'सुरक्षा में चूक' (pm security breach) पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने खेद जताया है. उन्होंने पीएम के सुरक्षित रहने और लंबी उम्र की कामना (punjab CM Channi wished PM Modi long life) करते हुए शेर पढ़ा और कहा, 'तुम सलामत रहो कयामत तक, खुदा करे कि कयामत ना हो.' बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आक्रामक रवैया अपना रखा है और इसके लिए वह सीधे तौर पर पंजाब सरकार को दोषी ठहरा रही है. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और पंजाब सरकार पर प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने तक का आरोप लगाया है.

modi channi
पीएम मोदी और सीएम चन्नी
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 8:56 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पिछले दिनों राज्य के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (pm security breach) को लेकर खेद प्रकट किया और उनकी सलामती की कामना करने के लिए उन्होंने एक शेर भी पढ़ा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान चन्नी ने उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए शेर सुनाया.

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को चन्नी ने मोदी से कहा कि उनके पंजाब दौरे के दौरान जो कुछ भी हुआ उसका उन्हें खेद है क्योंकि देश का प्रधानमंत्री होने के नाते वह उनके लिए बहुत सम्मानित हैं. उन्होंने कहा, 'तुम सलामत रहो कयामत तक और खुदा करे कि कयामत ना हो.' (Tum salamat raho qayamat tak, aur khuda kare qayamat na ho)

modi channi
पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान सीएम चन्नी व अन्य (सौजन्य- पीआईबी)

चन्नी पहले भी इस घटना को लेकर खेद जता चुके हैं लेकिन साथ ही वह यह भी कहते रहे हैं कि प्रधानमंत्री की जान को कोई खतरा नहीं था. कुछ मौकों पर तो उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री का मजाक भी उड़ाया. उल्लेखनीय है कि पांच जनवरी को फिरोजपुर में किसानों द्वारा मार्ग अवरुद्ध किए जाने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक रुका रहा था. घटना के बाद प्रधानमंत्री को पंजाब में रैली सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लिए बगैर ही लौटना पड़ा था.

पीएम की सुरक्षा में चूक से जुड़ी अन्य खबरें

  1. प्रधानमंत्री ने पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत का अपमान किया, देश की छवि धूमिल की : कांग्रेस
  2. PM Security breach: BJP ने राज्यपाल से पंजाब के गृह मंत्री, DGP को बर्खास्त करने की मांग
  3. PM Security Breach: राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बताई पूरी घटना
  4. पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की तस्वीरें
  5. PM security breach: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, शुक्रवार को सुनवाई
  6. PM security breach: पंजाब पुलिस ने खुफिया इनपुट का पालन नहीं किया, 'Blue Book Rules' को किया अनदेखा
  7. Modi in Bhatinda : 'सीएम को थैंक्‍स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया', क्या चुनाव में भी मुद्दा बनेगा पीएम का बयान ?
  8. pm modi security breach : अमरिंदर ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का इस्तीफा मांगा

गृह मंत्रालय ने पंजाब की कांग्रेस-नीत सरकार पर सुरक्षा चूक का आरोप लगाया और इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट देने को कहा था. उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की जांच के लिए बुधवार को शीर्ष अदालत की पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में पांच-सदस्यीय समिति गठित की. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार की जांच रोके जाने का निर्देश भी दिया था.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच (pm modi security breach inquiry) करने के लिए गृह मंत्रालय ने 6 जनवरी को जांच समिति का गठन किया था. गृह मंत्रालय की तीन सदस्यीय समिति का नेतृत्व सुरक्षा सचिव सुधीर कुमार सक्सेना (Security Secretary Sudhir Kumar Saxena) करेंगे. सक्सेना कैबिनेट सचिवालय में पदस्थापित हैं. उनके अलावा इस समिति में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह (IB Joint Director Balbir Singh) और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के महानिरीक्षक (आईजी) एस सुरेश (SPG IG S Suresh) भी शामिल किए गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पिछले दिनों राज्य के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (pm security breach) को लेकर खेद प्रकट किया और उनकी सलामती की कामना करने के लिए उन्होंने एक शेर भी पढ़ा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान चन्नी ने उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए शेर सुनाया.

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को चन्नी ने मोदी से कहा कि उनके पंजाब दौरे के दौरान जो कुछ भी हुआ उसका उन्हें खेद है क्योंकि देश का प्रधानमंत्री होने के नाते वह उनके लिए बहुत सम्मानित हैं. उन्होंने कहा, 'तुम सलामत रहो कयामत तक और खुदा करे कि कयामत ना हो.' (Tum salamat raho qayamat tak, aur khuda kare qayamat na ho)

modi channi
पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान सीएम चन्नी व अन्य (सौजन्य- पीआईबी)

चन्नी पहले भी इस घटना को लेकर खेद जता चुके हैं लेकिन साथ ही वह यह भी कहते रहे हैं कि प्रधानमंत्री की जान को कोई खतरा नहीं था. कुछ मौकों पर तो उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री का मजाक भी उड़ाया. उल्लेखनीय है कि पांच जनवरी को फिरोजपुर में किसानों द्वारा मार्ग अवरुद्ध किए जाने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक रुका रहा था. घटना के बाद प्रधानमंत्री को पंजाब में रैली सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लिए बगैर ही लौटना पड़ा था.

पीएम की सुरक्षा में चूक से जुड़ी अन्य खबरें

  1. प्रधानमंत्री ने पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत का अपमान किया, देश की छवि धूमिल की : कांग्रेस
  2. PM Security breach: BJP ने राज्यपाल से पंजाब के गृह मंत्री, DGP को बर्खास्त करने की मांग
  3. PM Security Breach: राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बताई पूरी घटना
  4. पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की तस्वीरें
  5. PM security breach: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, शुक्रवार को सुनवाई
  6. PM security breach: पंजाब पुलिस ने खुफिया इनपुट का पालन नहीं किया, 'Blue Book Rules' को किया अनदेखा
  7. Modi in Bhatinda : 'सीएम को थैंक्‍स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया', क्या चुनाव में भी मुद्दा बनेगा पीएम का बयान ?
  8. pm modi security breach : अमरिंदर ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का इस्तीफा मांगा

गृह मंत्रालय ने पंजाब की कांग्रेस-नीत सरकार पर सुरक्षा चूक का आरोप लगाया और इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट देने को कहा था. उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की जांच के लिए बुधवार को शीर्ष अदालत की पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में पांच-सदस्यीय समिति गठित की. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार की जांच रोके जाने का निर्देश भी दिया था.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच (pm modi security breach inquiry) करने के लिए गृह मंत्रालय ने 6 जनवरी को जांच समिति का गठन किया था. गृह मंत्रालय की तीन सदस्यीय समिति का नेतृत्व सुरक्षा सचिव सुधीर कुमार सक्सेना (Security Secretary Sudhir Kumar Saxena) करेंगे. सक्सेना कैबिनेट सचिवालय में पदस्थापित हैं. उनके अलावा इस समिति में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह (IB Joint Director Balbir Singh) और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के महानिरीक्षक (आईजी) एस सुरेश (SPG IG S Suresh) भी शामिल किए गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.