मुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकारों को युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों (Skill Development Program) का दायरा बढ़ाना होगा जिससे वे देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करेंगे. महाराष्ट्र में 511 'प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों' (Pramod Mahajan Rural Skill Development Centers) का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करने के बाद मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों को इस तरह से कौशल विकास कार्यक्रम तैयार करने चाहिए कि वे देश के विकास में मदद करें. एक सरकारी वक्तव्य के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत प्रमोद महाजन के नाम पर इन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों की स्थापना महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में की जा रही है.
-
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/mBI93hZp79
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/mBI93hZp79
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/mBI93hZp79
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
-
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत आज सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी स्कील प्रोफेशनल को तैयार कर रहा है। जो नए कौशल विकास केंद्र महाराष्ट्र के गांवों में खुलने जा रहे हैं, ये सभी युवाओं को दुनियाभर के अवसरों के लिए तैयार करेंगे। इन केंद्रों में… https://t.co/d21iSwF27Z pic.twitter.com/nFH0nSns2h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत आज सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी स्कील प्रोफेशनल को तैयार कर रहा है। जो नए कौशल विकास केंद्र महाराष्ट्र के गांवों में खुलने जा रहे हैं, ये सभी युवाओं को दुनियाभर के अवसरों के लिए तैयार करेंगे। इन केंद्रों में… https://t.co/d21iSwF27Z pic.twitter.com/nFH0nSns2h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत आज सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी स्कील प्रोफेशनल को तैयार कर रहा है। जो नए कौशल विकास केंद्र महाराष्ट्र के गांवों में खुलने जा रहे हैं, ये सभी युवाओं को दुनियाभर के अवसरों के लिए तैयार करेंगे। इन केंद्रों में… https://t.co/d21iSwF27Z pic.twitter.com/nFH0nSns2h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
पीएम मोदी ने कहा, "समय की जरूरत है कि विनिर्माण क्षेत्र में ऐसे उत्पाद बनाये जाएं जिनमें कोई भी खराबी नहीं हो, सरकारों को सेवा क्षेत्र, ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था और आधुनिक प्रौद्योगिकी में भी नये कौशल पर ध्यान देने की जरूरत है." प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने युवाओं के कौशल विकास के बारे में कोई दृष्टिकोण पेश नहीं किया या गंभीरता नहीं दिखाई. उन्होंने कहा, "यही कारण है कि औद्योगिक क्षेत्र की मांग और प्रतिभा होने के बावजूद युवाओं को इसकी कीमत चुकानी पड़ी."
-
Grameen Kaushalya Vikas Kendras will prioritize skill development for the youth. pic.twitter.com/960NZjDms8
— PMO India (@PMOIndia) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Grameen Kaushalya Vikas Kendras will prioritize skill development for the youth. pic.twitter.com/960NZjDms8
— PMO India (@PMOIndia) October 19, 2023Grameen Kaushalya Vikas Kendras will prioritize skill development for the youth. pic.twitter.com/960NZjDms8
— PMO India (@PMOIndia) October 19, 2023
उन्होंने ने कहा कि उनके कार्यकाल में अलग कौशल विकास मंत्रालय बनाया गया और 1.30 करोड़ युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों से लाभ मिला. उन्होंने कहा, "आदिवासी, गरीब, दलित और पिछड़े वर्गों के युवा सच्चे लाभार्थी रहे." मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र को भी प्राकृतिक कृषि, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्द्धन, कृषि उत्पादों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग के लिए नये कौशल की जरूरत है.