नई दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन को दी गई 'क्लीनचिट' वापस लेते हुए माफी मांगनी चाहिए और देश को यह बताना चाहिए कि चीन के साथ लगी सीमाओं पर अप्रैल, 2020 की यथास्थिति कब तक बहाल होगी.
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पेंटागन की एक रिपोर्ट पर आधारित खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री की 'झूठी छवि' बचाने के लिए चीन को क्लीनचिट दी गई. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'अरुणाचल प्रदेश (पूर्व) क्षेत्र से भाजपा सांसद तापिर गाव ने पिछले साल जून में कहा था कि चीन की सेना अंदर घुसकर गश्त लगा रही है और निर्माण कर रही है. उस वक्त सरकार ने उसे नकारा था. बाद में प्रधानमंत्री ने खुद चीन को क्लीनचिट दी. उस वक्त प्रधानमंत्री अपनी नकली छवि बचाने की कोशिश कर रहे थे.'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'अब पेंटागन की रिपोर्ट आई है जिसमें वही बात की गई है, जो हम लोग बार-बार कह रहे थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारी सीमा के साढ़े चार किलोमीटर भीतर चीन ने पूरा एक गांव बसा दिया है. इस गांव में कई बहुमंजिला इमारतें भी बना दी गई हैं. यह बहुत चिंता का विषय है.' खेड़ा ने तंज कसते हुए यह आग्रह किया, 'प्रधानमंत्री को अपनी क्लीनचिट वापस लेनी चाहिए और देश को बताना चाहिए कि हां चीन घुसा है, घुसा हुआ है.'
ये भी पढ़ें - रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला
उन्होंने यह भी कहा, 'यह सब होने की वजह प्रधानमंत्री की गढ़ी गई झूठी छवि है. उस छवि को बचाने के लिए देश की सीमाओं की चिंता नहीं है, चीन को क्लीनचिट दी जा रही है.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री देश को समयसीमा बताएं कि चीन के साथ लगी सभी सीमाओं पर अप्रैल, 2020 के समय की यथास्थिति कब तक बहाल हो जाएगी. उन्हें देश और दुनिया को गुमराह करने के लिए माफी मांगनी चाहिए.'
(पीटीआई- भाषा)