ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित यूएई यात्रा स्थगित

भारत और यूएई में ओमीक्रोन (Omicron in India and UAE ) के मामले बढ़ते देखे जा रहे हैं. दोनों देश अगले वर्ष अपने कूटनीतिक संबंधों के 50 साल पूरे करने जा रहे हैं और इसी पृष्ठभूमि में यात्रा प्रस्तावित थी. भारत और संयुक्त अरब अमीरात आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापक मुक्त व्यापार समझौते के लिहाज से बातचीत कर रहे हैं.

modi
modi
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 9:00 PM IST

नयी दिल्ली : अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की प्रस्तावित यात्रा (Modi's UAE visit) स्थगित कर दी गयी है. घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का छह जनवरी के आसपास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण खाड़ी देश की यात्रा का कार्यक्रम था. मामले के जानकार लोगों ने कहा कि कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यात्रा स्थगित की गयी है और अब यह फरवरी में हो सकती है.

भारत और यूएई में ओमीक्रोन (Omicron in India and UAE ) के मामले बढ़ते देखे जा रहे हैं. दोनों देश अगले वर्ष अपने कूटनीतिक संबंधों के 50 साल पूरे करने जा रहे हैं और इसी पृष्ठभूमि में यात्रा प्रस्तावित थी. भारत और संयुक्त अरब अमीरात आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापक मुक्त व्यापार समझौते के लिहाज से बातचीत कर रहे हैं.

भारत और संयुक्त अरब अमीरात हाल में चार देशों के एक नये समूह में शामिल हुए जो व्यापार और निवेश से संबंधित विषयों पर ध्यान केंद्रित कर सकता है. समूह के अन्य दो सदस्यों में अमेरिका और इजराइल हैं.

दोनों देशों के संबंधों में 2015 में मोदी की यूएई यात्रा (Modi's UAE visit) के बाद काफी प्रगति देखी गयी और इसे साझेदारी में नये दौर की शुरुआत के रूप में देखा गया. अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान ने 2016 में भारत की यात्रा की थी. वह जनवरी 2017 में गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए दोबारा भारत आये थे.

पढ़ेंः Corona case in india : महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,510 नये मामले, 22 मरीजों की मौत

प्रधानमंत्री मोदी दुबई में आयोजित छठी ‘वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट’ में भाग लेने के लिए फरवरी 2018 में पुन: यूएई गये थे. वह अगस्त 2019 में एक बार फिर यूएई गये, जहां उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ जायेद’ से सम्मानित किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

नयी दिल्ली : अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की प्रस्तावित यात्रा (Modi's UAE visit) स्थगित कर दी गयी है. घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का छह जनवरी के आसपास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण खाड़ी देश की यात्रा का कार्यक्रम था. मामले के जानकार लोगों ने कहा कि कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यात्रा स्थगित की गयी है और अब यह फरवरी में हो सकती है.

भारत और यूएई में ओमीक्रोन (Omicron in India and UAE ) के मामले बढ़ते देखे जा रहे हैं. दोनों देश अगले वर्ष अपने कूटनीतिक संबंधों के 50 साल पूरे करने जा रहे हैं और इसी पृष्ठभूमि में यात्रा प्रस्तावित थी. भारत और संयुक्त अरब अमीरात आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापक मुक्त व्यापार समझौते के लिहाज से बातचीत कर रहे हैं.

भारत और संयुक्त अरब अमीरात हाल में चार देशों के एक नये समूह में शामिल हुए जो व्यापार और निवेश से संबंधित विषयों पर ध्यान केंद्रित कर सकता है. समूह के अन्य दो सदस्यों में अमेरिका और इजराइल हैं.

दोनों देशों के संबंधों में 2015 में मोदी की यूएई यात्रा (Modi's UAE visit) के बाद काफी प्रगति देखी गयी और इसे साझेदारी में नये दौर की शुरुआत के रूप में देखा गया. अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान ने 2016 में भारत की यात्रा की थी. वह जनवरी 2017 में गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए दोबारा भारत आये थे.

पढ़ेंः Corona case in india : महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,510 नये मामले, 22 मरीजों की मौत

प्रधानमंत्री मोदी दुबई में आयोजित छठी ‘वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट’ में भाग लेने के लिए फरवरी 2018 में पुन: यूएई गये थे. वह अगस्त 2019 में एक बार फिर यूएई गये, जहां उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ जायेद’ से सम्मानित किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.