नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से संक्रमित पाए गए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडीज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कोविड-19 संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडीज को मेरी शुभकामनाएं.’ फर्नांडीज ने शुक्रवार देर रात ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. राष्ट्रपति फर्नांडीज ने 21 जनवरी को रूसी कोविड टीके स्पुतनिक-वी की एक खुराक ली थी और निर्धारित समयावधि के अनुसार दूसरी खुराक भी ली थी. वहीं अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडीज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जल्द स्वस्थ होने की कामना करने के लिए उनकाे धन्यवाद दिया है.
पढ़ें- कोविड-19 : महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना के दैनिक मामले सबसे ज्यादा
उन्होंने कहा है कि मैं पहले से ही आइसोलेट हूं और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने निजी चिकित्सक की सलाह को मान रहा हूं. फर्नांडीज ने कहा कि पिछले 48 घंटे में जिन लोगों ने उनसे संपर्क किया है वे भी अपनी जांच करा लें.