ETV Bharat / bharat

PM Modi Visit MP: भोपाल में PM मोदी कल 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को करेंगे रवाना, जानें- क्यों कैंसिल हुआ रोड शो - 3 अन्य वंदे भारत ट्रेन वर्चुअली रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मध्यप्रदेश में शुरू होने वाली 2 और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों के लिए 3 अन्य वंदे भारत ट्रेन को भी पीएम मोदी वर्चुअली रवाना करेंगे. वहीं, भोपाल में पीएम मोदी का होने वाला मेगा रोड शो कैंसिल कर दिया गया है.

PM Modi Visit MP
एमपी दौरे पर पीएम मोदी
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 5:55 PM IST

पीएम वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे. यह पहला मौका होगा जब एक ही स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें से दो ट्रेन को पीएम स्टेशन पर मौजूद रहकर रवाना करेंगे, जबकि बाकी अन्य ट्रेनों को वर्चुअली झंडी दिखाएंगे. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भोपाल रेल मंडल प्रबंधन ने इसके प्लेटफार्म नंबर 1 और प्लेटफार्म नंबर 2 को रविवार से बंद कर दिया.

इन 5 Vande Bharat Express ट्रेनों को पीएम करेंगे रवाना :

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे. इनमें से दो वंदे भारत ट्रेन मध्यप्रदेश में चलेंगी.
  • भोपाल से इंदौर के बीच और जबलपुर से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी, जिसे पीएम 27 जून को रवाना करेंगे
  • पीएम मोदी ने इसके पहले 1 अप्रैल को भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा चुके हैं.
  • इन दो नई ट्रेन के बाद मध्यप्रदेश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 3 हो जाएगी.
  • पीएम मोदी पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन को भी डिजिटली हरी झंडी दिखाएंगे.
  • मडगांव-मुंबई सीएसटी और धारवाड़-केएसआर बेंगलुरू के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी.
  • इन पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने के बाद देश में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या 23 हो जाएगी.
  • गोवा, झारखंड और बिहार में अभी एक भी वंदे भारत ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा था.

कल सुबह पीएम पहुंचेंगे भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह करीब 10 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय सुबह 10.15 बजे पहुंचेंगे. हालांकि भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. इसको देखते हुए बारिश होने पर पीएम सड़क मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. पीएम मोदी प्लेटफार्म नंबर 1 से भोपाल-इंदौर वंदे भारत और प्लेटफार्म नंबर 2 से भोपाल-जबलपुर वंदे भारत को रवाना करेंगे. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर देशभर में चल रही वंदे भारत ट्रेनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका पीएम मोदी अवलोकन करेंगे. इंदौर-जबलपुर ट्रेन में स्कूली बच्चों को भी भ्रमण कराया जाएगा. ऐसे 300 बच्चों से पीएम मोदी चर्चा भी करेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

रोड शो कैंसिल : पीएम मोदी का भोपाल में होने वाला ऐतिहासिक रोड शो कैंसिल हो गया है. ये दूसरा मौका है जब पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल करना पड़ा. सूत्रों की मानें तो पीएमओ की तरफ से इजाजत नहीं मिलने के कारण रोड शो को निरस्त किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी के रोड शो के लिए पार्टी ने 300 मीटर की अनुमति मांगी थी. संगठन की तरफ से रोड मैप भी भेजा गया था. दूसरा कारण मौसम बताया जा रहा है. मौसम विभाग ने भी चार दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल होने से प्रदेश के बीजेपी नेता निराश हैं.

पीएम वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे. यह पहला मौका होगा जब एक ही स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें से दो ट्रेन को पीएम स्टेशन पर मौजूद रहकर रवाना करेंगे, जबकि बाकी अन्य ट्रेनों को वर्चुअली झंडी दिखाएंगे. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भोपाल रेल मंडल प्रबंधन ने इसके प्लेटफार्म नंबर 1 और प्लेटफार्म नंबर 2 को रविवार से बंद कर दिया.

इन 5 Vande Bharat Express ट्रेनों को पीएम करेंगे रवाना :

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे. इनमें से दो वंदे भारत ट्रेन मध्यप्रदेश में चलेंगी.
  • भोपाल से इंदौर के बीच और जबलपुर से भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी, जिसे पीएम 27 जून को रवाना करेंगे
  • पीएम मोदी ने इसके पहले 1 अप्रैल को भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा चुके हैं.
  • इन दो नई ट्रेन के बाद मध्यप्रदेश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 3 हो जाएगी.
  • पीएम मोदी पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन को भी डिजिटली हरी झंडी दिखाएंगे.
  • मडगांव-मुंबई सीएसटी और धारवाड़-केएसआर बेंगलुरू के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी.
  • इन पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने के बाद देश में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या 23 हो जाएगी.
  • गोवा, झारखंड और बिहार में अभी एक भी वंदे भारत ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा था.

कल सुबह पीएम पहुंचेंगे भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह करीब 10 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय सुबह 10.15 बजे पहुंचेंगे. हालांकि भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. इसको देखते हुए बारिश होने पर पीएम सड़क मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. पीएम मोदी प्लेटफार्म नंबर 1 से भोपाल-इंदौर वंदे भारत और प्लेटफार्म नंबर 2 से भोपाल-जबलपुर वंदे भारत को रवाना करेंगे. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर देशभर में चल रही वंदे भारत ट्रेनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका पीएम मोदी अवलोकन करेंगे. इंदौर-जबलपुर ट्रेन में स्कूली बच्चों को भी भ्रमण कराया जाएगा. ऐसे 300 बच्चों से पीएम मोदी चर्चा भी करेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

रोड शो कैंसिल : पीएम मोदी का भोपाल में होने वाला ऐतिहासिक रोड शो कैंसिल हो गया है. ये दूसरा मौका है जब पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल करना पड़ा. सूत्रों की मानें तो पीएमओ की तरफ से इजाजत नहीं मिलने के कारण रोड शो को निरस्त किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी के रोड शो के लिए पार्टी ने 300 मीटर की अनुमति मांगी थी. संगठन की तरफ से रोड मैप भी भेजा गया था. दूसरा कारण मौसम बताया जा रहा है. मौसम विभाग ने भी चार दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल होने से प्रदेश के बीजेपी नेता निराश हैं.

Last Updated : Jun 26, 2023, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.